Wed. Feb 12th, 2025

गजब है बेगूसराय जिला शिक्षा विभाग फर्जी सिग्नेचर, मोहर, फर्जी खाता खुलवाना व प्रतिनियोजन का आदेश देना आमबात — अभाविप

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय जिला शिक्षा विभाग में आये दिन फर्जी सिग्नेचर के माध्यम से कोई भी अवैध कार्य कर लिया जा रहा है। बीते दिनों डीपीओ के हस्ताक्षर से फर्जी खाता खोल लिया गया, डीईओ के हस्ताक्षर से कभी प्रतिनियोजन का आदेश निकल जा रहा है। ऐसा लगातार हो रहा है। फर्जी मोहर, हस्ताक्षर के माध्यम से एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के चयनित 8 युवाओ के टीसी पर डीईओ का हस्ताक्षर, मोहर कर दिया गया।

किसी मामले में कोई जांच नही हुई व न ही कोई कारवाई किसी पर हुई। शिक्षा विभाग में इस तरह से लगातार होना यह बताता है कि जिला शिक्षा विभाग शिक्षा माफियाओं के चंगुल में पूर्ण रूप से जकड़ा हुआ है।

अगर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा कोई कारवाई दोषियों पर नही किया जा रहा है तो उनकी भी संलिप्तता व उनपर शिक्षा माफियाओं के बाह्य दबाब को समझा जा सकता है। उक़्त बातें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा।

मौके पर उपस्थित जिला संयोजक सोनू कुमार ने कहा कि जिला शिक्षा विभाग को जल्द से जल्द दोषियों पर कारवाई करनी चाहिए, अन्यथा आये दिन कोई और फर्जीवाड़ा हो सकता है व फर्जीवाड़ा जब तक पकड़ में आएगा तब तक विलंब हो जाएगा व छात्र, शिक्षक व पदाधिकारी सभी को परेशनी का सामना करना पड़ सकता है।

नगर मंत्री पुरषोतम कुमार ने कहा कि जिला शिक्षा विभाग जल्द से जल्द अपना कार्यालय हेतु भवन निर्माण करवाये, आखिर कब तक बीपी स्कूल के छात्र हॉस्टल पर कब्जा किये रहना चाहती है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा गरीब छात्रों के हक को जबरन मारा जा रहा है। जो कतई स्वीकार योग नही है। एबीवीपी इसके लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed