बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में चल रहे आजादी का अमृत महोत्सव (AKAM) अभियान के तहत बरौनी रिफाइनरी द्वारा एक बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया । श्री आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख के नेतृत्व में इसका आयोजन किया गया।
उन्होने श्री टी के बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री उमेश कुमार पांडे, प्रधानाचार्य, केन्द्रीय विद्यालय, आईओसी, श्री रजनीश कुमार, डीजीएस, बीटीएमयू और बरौनी रिफाइनरी के अन्य अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया। वृक्षारोपण अभियान में बेगूसराय के कई स्थानीय निवासियों, स्कूली बच्चों, ग्रामीणों, गृहिणियों और टाउनशिप निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने भाग लिया और उनके द्वारा लगाए गए पौधों को गोद लिया गया और उन्होने उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। बच्चों की भावना और जुनून से प्रभावित होकर, श्री झा ने व्यक्त किया, “हमें इन अद्भुत बच्चों से सीखना चाहिए जो अब हरित राजदूत के रूप में कार्य कर रहे हैं और सभी वयस्कों को हमारे पर्यावरण और हमारी धरती मां के संरक्षण के प्रति जागरूक और समर्पित होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। यदि हम में से प्रत्येक अपने प्राकृतिक संसाधनों को विवेकपूर्ण तरीके से खर्च करे और इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए समर्पित हो, तो हम निश्चित रूप से अपने बच्चों के लिए एक स्वच्छ, हरित और समृद्ध पृथ्वी बना सकते हैं।
बरौनी रिफाइनरी के विभिन्न हितधारकों द्वारा 1000 से अधिक पौधे लगाए गए जिनमें ग्राफ्टेड आम, जामुन और शीशम के पौधे शामिल थे।