बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ रसोई टीम के सदस्यों ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने को लेकर आगे भी जारी रहेगा शिक्षित समाज अभियान
जिले में साईं की रसोई टीम ने “शिक्षित समाज अभियान” के तहत रविवार को गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र के कोरैय पंचायत स्थित शान्ति निकेतन पुस्तकालय को तकरीबन 10 हजार रुपये लागत की किताबें उपलब्ध करायीं।
रसोई टीम की ओर से पुस्तकालय प्रबंधन को कक्षा 6 से कक्षा 10 के लिए भारती भवन प्रकाशन के गणित और विज्ञान का 5– 5 सेट किताब उपलब्ध कराया गया। मौके पर पुस्तकालय प्रबंधन ने रसोई टीम के सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनकी इस पहल के लिए आभार जताया।
इस संबंध में रसोई टीम के शिक्षित समाज अभियान के सह-संयोजक प्रशान्त स्वर्णकार ने बताया कि साईं की रसोई, बेगूसराय अपने “शिक्षित समाज अभियान” के तहत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों और पुस्तकालयों को साधन संपन्न बनाने की हर संभव कोशिश कर रही है। इस अभियान के लिए खासकर सैन्य अधिकारियों द्वारा रसोई टीम का आर्थिक सहयोग किया जा रहा है। फिलहाल इस अभियान के तहत हम विद्यालयों और पुस्तकालयों को कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के गणित व विज्ञान की किताबें उपलब्ध करवा रहे हैं, ताकि नई उम्र के बच्चों का जुड़ाव पुस्तकालय से हो पाये।

आगे हमलोगों की योजना है कि ग्रामीण क्षेत्र के पुस्तकालयों को प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें उपलब्ध करायें ताकि प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रतिभागियों को परीक्षा की तैयारी में मदद मिल सके।
इस मौके पर पुस्तकालय के अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गाँव में शिक्षा के प्रति जागृति लाने के उद्देश्य से पूर्व मुखिया शम्भू झा ने अपने कार्यकाल के दौरान पुस्तकालय भवन का जीर्णोद्धार करवाया था और पुस्तकालय हेतु आवश्यक आलमारी, टेबुल-कुर्सी वगैरह की व्यवस्था की तो गाँव के उत्साही नवयुवकों ने मिलकर सामाजिक सहयोग से पुस्तकालय का संचालन शुरू किया है।
धीरे-धीरे गाँव के आम-आवाम व सामाजिक संगठनों की मदद से लगातार पुस्तकालय का विकास किया जा रहा है ताकि ज्यादा-से-ज्यादा छात्र-छात्राएं और पुस्तक प्रेमियों का जुड़ाव पुस्तकालय से हो।
वहीं पुस्तकालय समिति के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य सिंटू झा ने बताया कि धीरे-धीरे लोगों का जुड़ाव तो पुस्तकालय से बढ़ा है लेकिन पुस्तकालय परिसर में शौचालय व पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं होने से लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने जिला प्रशासन से पुस्तकालय परिसर में शौचालय व पेयजल की समुचित व्यवस्था करवाने की माँग की है।
मौके पर साईं की रसोई टीम के खाद्य मंत्री पंकज कुमार, संस्थापक सदस्य निखिल राज, नितेश रंजन के साथ पुस्तकालय समिति के सचिव चिंटू कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता अरुण सिंह, अंकुश कुमार, राजन कुमार, मयंक सिंह, आनंद कुमार, गोपाल सिंह, शुभंकर कुमार, प्रिंस कुमार एवं हेमंत कुमार मौजूद थे।