बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@भ्रष्टाचार की सीमा को पार कर रहे जी डी कॉलेज के अकाउंटेंट : एबीवीपी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर एवं जीडी कॉलेज इकाई के द्वारा आज कॉलेज प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें अवकाश प्राप्त भ्रष्ट लेखापाल की शीघ्र बर्खास्तगी, कॉलेज की सुरक्षा एजेंसी को बदलने, लेखापाल द्वारा अपने परिजनों के नाम एजेंसी बनाकर गलत तरीके से कॉलेज में सामग्री की आपूर्ति करने, पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला के जीर्णोद्धार करने सहित छह सूत्री मांग किया गया।
मांगपत्र सौंपते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिगत कुमार और नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि जिस प्रकार जी डी कॉलेज जैसे मर्यादित और जिले के सबसे बड़े उच्च शिक्षा संस्थान में सेवानिवृत्त लेखापाल को लेखापाल के पद पर बैठा कर प्राचार्य बहुत बड़ी गलती किए हैं और लेखापाल गलत तरीके से अपने परिजनों के नाम गुड लक फर्म बनाकर महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार के सामग्री की आपूर्ति गलत दर पर कर रहे हैं। यह महाविद्यालय एवं छात्र हित दोनों के खिलाफ है। विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है कि लेखापाल को शीघ्र उस पद से हटाया जाए एवं वरीयता के अनुसार महाविद्यालय के सेवारत कर्मी को लेखापाल बनाया जाए।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य राज एवं नगर सह मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि इतने बड़े महाविद्यालय की सुरक्षा का जिम्मा एक नकारा एजेंसी को दे दिया गया, जो सुरक्षा करने में विफल रहा है सुरक्षा प्रहरी का जिम्मा कभी-कभी तो 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों को दे दिया जाता है। साथ ही महा विद्यालय के पुस्तकालय में e लाइब्रेरी की सुविधा हो तथा पुस्तकालय परिसर को 100 छात्र छात्राओं के बैठने की व्यवस्था के साथ पूर्णतः वातानुकूलित बनाया जाए।
राष्ट्रीय कला मंच के जिला संयोजक राहुल कुमार एवं सोशल मीडिया प्रभारी प्रहलाद कुमार ने कहा कि जिस तरीके से भौतिकी दीर्घा को महीनों से बंद कर दिया गया है एवं पश्चिमी दीवार के तरफ नवनिर्मित दरवाजे एवं पहुंच पथ को जीर्ण शीर्ण अवस्था में छोड़ दिया गया है यह छात्र हितों के खिलाफ है। महाविद्यालय प्रशासन शीघ्र इन कार्यों को पूरा करें अन्यथा कार्य करने वाली एजेंसी को बदलें।
एबीवीपी कार्यकर्ता उज्जवल कुमार एवं अनीष कुमार ने कहा कि महाविद्यालय में चतुर्थवर्गीय कर्मी की भारी कमी है। जब तक विश्वविद्यालय नियुक्ति नहीं करती है तब तक अस्थाई तौर पर कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए तथा एनसीसी ग्राउंड एवं नामांकन काउन्टर के बीच के स्थान में पेवर ब्लॉक का कार्य किया जाए, ताकि काउंटर पर आने वाले छात्र छात्राओं को धूल का सामना ना करना पड़े।
उपर्युक्त मांगो को पूरा ना होने की स्थिति में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी है। जिस पर प्राचार्य ने कहा है कि हम शीघ्र आपकी मांगों को पूरा करने का कार्य करेंगे।
मौके पर अंकित, सुमन ,सौरभ सत्यम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।