@ ताइक्वांडो खेल मे अपार संभावनाऐ -रवींद्रन शंकरण
बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बरौनी रिफाइनरी स्थित कल्याण केंद्र मे बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के DG सह ATS श्री रवीन्द्रन शंकरण, ताइक्वांडो खेल का निरीक्षण एवं खिलाडियो का उत्साह वर्द्धन करने के बाद खिलाडियो को संबोधित करते हुए कहा कि ताइक्वांडो खेल मे अपार संभावनाऐ है। आत्मरक्षा का यह खेल, अब खिलाडियो के लिए कैरियर का भी मंच हो गया है। बेगूसराय मे इस खेल को जिस तन्मयता, अनुशासन व लगन के साथ खेला जाता है वह प्रशंसनीय है।
बेगूसराय खेल के लिए उर्वर भूमि है, यहा के खिलाडी लगातार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओ मे राज्य का नाम रौशन कर रहे है। बिहार सरकार द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज अभियान के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी ताइक्वांडो खिलाड़ियों को दी।
इस अवसर पर ताइक्वांडो खेल के विकास पर विस्तृत चर्चा की।
इस चर्चा के दौरान ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने उनके समक्ष विस्तृत ढंग से समस्यायों को रखा। जिसपर उन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान पॉच वर्ष के आरभ शंकर ताइक्वांडो प्रशिक्षु ने अपने संवाद के दौरान बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिर्देशक रविन्द्रन शंकरण सर को काफी प्रभावित किया ।
एकलव्य सेंटर की स्थापना शीघ्र
श्री शंकरण ने अपने संबोधन मे कहा कि बेगूसराय मे ताइक्वांडो खेल के लिए एकलव्य सेटर की स्थापना की प्रक्रिया अंतिम चरण मे है। शीघ्र ही यहॉ एकलव्य सेंटर की स्थापना की जाएगी। जिससे यहॉ के खिलाडियो के प्रदर्शन मे और निखार आएगा।
अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी रागनी कुमारी ने कहा कि हमलोगों के पास इलेक्ट्रॉनिक पीएस सिस्टम नही होने के कारण अन्तरराष्ट्रीय स्तर के मैच मे काफी कठिनाई होती। उन्होने कहा कि खिलाडियो को हर संभव सुविधाऐ व नवीनतम उपकरण मुहैया कराए जाऐगे। सरकार की सोच यह है कि खिलाडी केवल खेल पर ही ध्यान दे। उन्होने कल्याण केंद्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहा की आधारभूत संसाधन व व्यवस्थाए उत्कृष्ट है।
डी जी ने बांटे खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट प्रमाण पत्र
ब्लैक बेल्ट मे उत्तीर्ण ग्रेसी शरण, सृष्टि कुमारी, रानी प्रवीण, संध्या कुमारी, पूजा कुमारी, अंजलि कुमारी, रागिनी कुमारी, आकांक्षा कुमारी, लक्ष्य भंगालिया को ब्लैक बेल्ट प्रमाण पत्र बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के डीजी रवीन्द्र शंकरण के द्वारा दिया गया।
वही अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी रागनी कुमारी, सौरव कुमार, रानी प्रवीण, अंजलि कुमारी, आकांक्षा कुमारी, पूजा कुमारी, कामनी कुमारी, ग्रेसी शरण, अनामिका कुमारी, वीकेश कुमार, धीरज कुमार, कृष कुमार, आर्यन कुमार, लक्ष्य भंगालिया आदि को शंकरण सर ने खेल मे उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु टिप्स भी दिए। साथ ही साथ उन्होने खिलाडियो को बडे प्रतियोगिताओ मे मानसिक मजबूती व दबाब से सामना करने के लिए आवश्यक गूढ मंत्र भी सिखलाया।
मौके पर कल्याण केन्द्र सचिव फुलेना रजक, जिला ताइक्वांडो सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार, संयुक्त सचिव अनिल कुमार तांती, अशोका क्रिकेट एकेडमी के निदेशक ललन लालित्य, मीडिया प्रभारी वागीश आनंद, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, क्रीड़ा भारती सचिव सह खेल शिक्षक रणधीर कुमार, अरविन्द कुमार, कबड्डी कोच भवेश कुमार, जिला कोच मणिकांत, प्रशिक्षक मो.फुरकान, मनोज कुमार स्वर्णकार, श्याम कुमार राज, श्याम किशोर, ऐथलेटिक्स संघ सचिव दीपक कुमार,अभिभावक गण आदि मौजूद थे ।
कार्यक्रम के अंत मे बिहार को खेल में आगे बढाने हेतु बिहार सरकार के द्वारा सलोगन “खेलेगा बिहार तो खिलेगा बिहार, अभी नहीं तो कभी नहीं, जय बिहार जय बिहार” राष्ट्रीय पदक विजेता विकेश कुमार के द्वारा नारे पर सभी खिलाड़ियों ने नारा लगाया ।