Fri. Jul 18th, 2025

इंडियन ऑयल के “हरित भविष्य के निर्माण” के तहत बरौनी रिफ़ाइनरी में वाटर फ्लोटिंग सोलर पीवी सिस्टम की स्थापना

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

इंडियन ऑयल के “हरित भविष्य के निर्माण” के एजेंडे की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए, अपने ध्येय “हर कदम प्रकृति के संग” को चरितार्थ करते हुए, बरौनी रिफ़ाइनरी में 50KWp क्षमता के वाटर फ्लोटिंग सोलर फोटो वोल्टाइक सिस्टम की स्थापना की गई है।

इस प्रणाली का उद्घाटन श्री आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख द्वारा 24 मई को श्री सत्य प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), श्री ए के तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री टी के बिसाई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री एस के सिन्हा, महाप्रबंधक (पी एंड यू, आईटी), श्री सत्यवर्ती कुमार, महाप्रबंधक (उत्पादन), श्री मिथिलेश कुमार, सचिव, आईओओए, बीटीएमयू के प्रतिनिधि और बरौनी रिफाइनरी के अन्य अधिकारी की उपस्थिति में किया गया।

बीटीपी इको पार्क के तालाब में वाटर फ्लोटिंग ग्रिड सिंक्रोनाइज्ड सोलर सिस्टम स्थापित किया गया है और बरौनी रिफ़ाइनरी की विद्युत प्रणाली को अक्षय ऊर्जा प्रदान करने के लिए सबस्टेशन -45 से जोड़ा गया है। उत्पन्न डीसी पावर को ग्रिड इंटरएक्टिव एमपीपीटी सोलर इनवर्टर में फीड किया गया है। वाटर कूलिंग इफेक्ट के कारण फ्लोटिंग सोलर पीवी सिस्टम की दक्षता सामान्य सोलर पैनल की तुलना में ज़्यादा है।

इसके अलावा, तैरते हुए सोलर पैनलों की छाया तालाब में शैवाल के विकास को कम करने में मदद करेगी और वाष्पीकरण के कारण पानी के नुकसान को भी रोकेगी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed