Sat. Jul 19th, 2025

नए विद्यालय का वर्गसंचालन प्रारम्भ कर विद्यार्थियों को तोहफा दिया सीपीएस ग्रुप

 

छपरा ::–

चंद्र प्रकाश राज :-

छपरा जिले के अंतर्गत स्मार्ट विलेज कल्याणपुर में सीपीएस ग्रुप के नए विद्यालय डॉ हरेन्द्र सेंट्रल पब्लिक स्कूल का विधिवत वर्गसंचालन प्रारम्भ हुआ। प्रातःकालीन सभा की सुरुवात वंदे मातरम के साथ हुई।

अपने संबोधन में डॉ हरेन्द्र सिंह ने सभा मे मौजूद 450 से ज्यादा छात्रों और उनके अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि यह विद्यालय विद्यार्थियों में शैक्षणिक योग्यता के साथ साथ सांस्कारिक सबलता पर भी बल देगा। अब ग्रामीण परिवेश के लोगो को अच्छी शिक्षा के लिए छपरा या सिवान जाने की जरूरत नही पड़ेगी।

विद्यालय खुलने से विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी के साथ-साथ गजब का आत्मविस्वास झलक रहा था। सभा मे मौजूद विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अंजू सिंह, प्रबंधक विकास सिंह, फतह बहादुर सिंह, सिमा सिंह, प्रकाश श्रीवास्तव, महेश सिंह के साथ साथ समस्त शिक्षक मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed