Fri. Jul 18th, 2025

पत्रकार हत्या कांड में संलिप्त अभ्युक्तों पर रखा गया ईनाम, होगी घरों की कुर्की जब्ती

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।। 

बेगूसराय के परिहारा ओपी थाना क्षेत्र में पत्रकार को 20 मई को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।परिहारा ओ०पी० में घटित इस हत्या कांड में बखरी (परिहारा) थाना कांड सं0 162/22 , दिनांक 21.05.22 धारा 302 / 120 बी0/ 34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट, जो सुभाष कुमार पे ० अर्जुन महतो सा ० साखो थाना – बखरी ( परिहारा ) जिला – बेगूसराय की हत्या दिनांक 20.05.22 को 08:30 बजे रात्री में 01. रौशन कुमार पे ० सत्येन्द्र महतो उर्फ नाथो महतो 02. पियूस कुमार पे ० सत्येन्द्र महतो उर्फ नाथों महतो दोनो साथ छोटी रानीसकरपुरा थाना – अलौली जिला – खगड़िया 03. बाबुल रटौर उर्फ बबलू ० महेश शर्मा एवं 04 निलेश कुमार उर्फ लूटन महतो पे ० सत्यनारायण महतो सा ० साखो भाना – बरवरी ( परिहारा ) जिला – बेगूसराय के द्वारा गोली मार कर हत्या किये जाने के आरोप में अंकित किया गया है।

पुलिस कप्तान बेगूसराय द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बखरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है । गठित टीम के द्वारा घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है ।

इस हत्या कांड का वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करायी जा रही है । FSL की भागलपुर टीम द्वारा दिनांक 23.0522 को घटनास्थल से खून के सेम्पल लेके जाँच हेतु भेजे गये है ।

इस घटना में संलिप्त चारों नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध नॉन बेलेबल वारंट (Non bailable warrant) न्यायालय से दिनांक 24.05.22 को प्राप्त कर लिये गये है।

सभी नामजद अभियुक्तों की चल एवं अचल सम्पतियों को चिन्हित कर कुर्की के माध्यम से Attach करने के निर्देश टीम को दिये गये है ।

हत्या कांड में संलिप्त चारों नामजद अभियुक्तओं में
01. रौशन कुमार पे0 सत्येन्द्र महतो उर्फ नाथो महतो सा ० छोटी रानीसकरपुरा थाना – अलौली जिला – खगड़िया ।
02. पियूस कुमार पे ० सत्येन्द्र महतो उर्फ नाथों महतो दोनो सा ० छोटी रानीसकरपुरा थाना – अलौली जिला – खगरिया ।
03. बाबुल राठौर उर्फ बबलू पे0 महेश शर्मा साखो थाना – बखरी ( परिहारा ) जिला – बेगूसराय।
04. नितेश कुमार उर्फ लूटन महतो पे ० सत्यनरायण महतो सा ० साखो थाना – बखरी ( परिहारा ) जिला – बेगूसराय।

उक्त चारो नामजद अभियुक्तों पर ईनाम घोषित किया जाता है।

सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखते हुए नगद राशि से पुरस्कृत किया जायेगा । सूचना मो० नं० 8540036840 पर दी जा सकती है।

बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 06243-230200

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed