बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ खेल विभाग में प्रतिनियुक्त प्रशिक्षकों के द्वारा खिलाड़ियों को दिया जाएगा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण।
@ जिले एवं बिहार में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने हेतु खेल विभाग तत्पर :- निशांत कुमार, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा
कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार, पटना तथा बिहार राज्य खेल विकास प्राधिकरण, पटना के तत्वाधान में राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्ट खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया के तहत बेगूसराय जिले में कबड्डी (बालिका) एवं वॉलीबॉल (बालक) खेल के खिलाड़ियों का एक दिवसीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया।
खिलाड़ियों की तकनीक कौशल एवं फिटनेस के आधार पर 20-20 खिलाड़ियों का चयन ग्रीष्मकालीन कैंप के लिए किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा निशांत कुमार ने बताया कि बिहार राज्य खेल विकास प्राधिकरण के द्वारा खेल विभाग बेगूसराय में वॉलीबॉल एवं कबड्डी खेल के कोच की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिनके मार्गदर्शन में कबड्डी (बालिका) एवं वॉलीबॉल (बालक) के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करना है ताकि आने वाले समय में वे एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में जिला एवं राज्य का नाम रौशन कर सकें।
इसी प्रतिभा चयन प्रतियोगिता के अंतर्गत आज गांधी स्टेडियम में वॉलीबॉल एवं कबड्डी के खिलाड़ियों का चयन प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें 12 से 18 आयु वर्ग के सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया है। विभागीय मार्गदर्शन के आलोक में आगे इन खिलाड़ियों का प्रशिक्षण कैंप आयोजित किया जाएगा।
इस तरह के कैंप का आयोजन प्रखंड स्तर पर भी आयोजित किए जा सकते हैं। कला संस्कृति एवं युवा विभाग का प्रयास है कि बिहार से भी खिलाड़ी निकलकर राष्ट्रमंडल, ओलंपिक एवं एशियाड में अपने राज्य और देश के लिए मेडल ला सकें। इसी को ध्यान में रखकर बिहार राज खेल विकास प्राधिकरण की स्थापना की गई है। जिसके मार्गदर्शन में प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन तथा प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है।
जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने कहा कि वॉलीबॉल के कोच कृष्ण कुमार एवं कबड्डी की कोच अंकिता कुमारी एवं नव्या कुमारी की देखरेख में गांधी स्टेडियम में कबड्डी (बालिका) एवं वॉलीबॉल ( बालक) के खिलाड़ियों का चयन प्रातः 7:00 बजे से गांधी स्टेडियम में किया गया। जिसमें बेहतर प्रदर्शन, उम्र, खेल कौशल तथा फिटनेस के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
इस अवसर पर वॉलीबॉल के सीनियर खिलाड़ी रंजन कुमार, शारीरिक शिक्षक रणधीर कुमार, अरविंद कुमार, बबीता कुमारी, आरती कुमारी, कबड्डी संघ के जिला सचिव श्याम नंदन सिंह “पन्नालाल”, राजकिशोर, संदीप कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।