Wed. Feb 12th, 2025

बेगूसराय :: वाहन चेंकिग के दौरान अपराधी रविश कुमार चौधरी लोडेड देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बलिया थाना अंतर्गत पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के निर्देश पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा गया। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति हथियार गोली के साथ घुम रहा है ।

उक्त सूचना की जानकारी पुलिस कप्तान बेगूसराय को दिया गया तथा निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधकर्मी रविश कुमार चौधरी पे ० रामाशीष चौधरी , सा ० भगतपुर , छोटी बलिया , थाना बलिया जिला बेगूसराय को लोडेड 01 देशी कट्टा एवं 01 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।

समय पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अवैध हथियार एवं जिंदा कारतूस बरामद किया गया । पुलिस अधीक्षक के द्वारा वाहन चेकिंग में शामिल टीम को अलग से पुरस्कृत किया जायेगा ।

इस अपराधकर्मी पर दर्ज कांडों में
बलिया थाना कांड संख्या- 133/22 दिनांक 22.05.22 धारा -25 ( 1 – बी ) ए / 26 शस्त्र अधि ० ।
बरामदगी / जप्ती देशी कटटा 01, जिंदा कारतूस 315 बोर 01

★ 01- बलिया थाना कांड सं0-195 / 19 दि ० 28.05.19 धारा -323 / 385 / 326 / 307 / 379 / 504 / 34 भा० द० वि० एवं 27 शस्त्र अधिo

इस अभियान में बलिया थाना पु ० नि ० सह थानाध्यक्ष अभय शकर, पु ० अ ० नि ० सरिता कुमारी प्रसाद , टाईगर मोबाइल एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 06243-230200

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed