बेगूसराय ::–
@ कन्हैया की जीत आम आदमी की जीत – जिग्नेश
@ AISF का राज्य कन्वेंशन जीडी कॉलेज में सम्पन्न
AISF का राज्य स्तरीय छात्र कन्वेंशन का आयोजन आज जीडी कॉलेज में किया गया।
खचाखच भरे हॉल में छात्रों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में छात्रों को फिर से अपनी भूमिका निभाने के लिए कमर कसना होगा। मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद हर तबके के साथ विश्वासघात किया है। मैं भी चौकीदार कहने वाले को मैं हूँ बेरोजगार से जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि मैं भी कन्हैया, तू भी कन्हैया का नारा देते हुए हर बेरोजगार नौजवान को इस बार चौकीदार को बेरोजगार करने का अभियान चलाना होगा।
गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी ने कहा कि हमारा एजेंडा समाजवाद है और उनका फांसीवाद।
कन्हैया का जीतना, हर उस आम औरत और आदमी का जीतना है। जिसको संघर्ष में यकीन है। युवा विधायक ने कहा कि मोदी जी और अमित साह जब प्रचार करने आपके यहां आएं तो जरूर पूछिएगा कि गुजरात में जब बिहार और यूपी के लोगों पर हमला हो रहा था तब वे खामोश क्यों थे?
मेवानी ने कहा कि हमलोग अंबानी – अडानी की दलाली करने वालों, छूआछूत- जातिवाद से आज़ादी चाहते हैं। जबकि वे लोग कुछ खास लोगों के लिए सब कुछ बनाना चाहते हैं।
संगठन के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने AISF के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया कुमार की जीत सुनिश्चित करने के लिए ‘हर घर दस्तक’ अभियान चलाने का आह्वान किय। जिसको कल से धारदार तरीके से चलाया जाएगा।
AISF के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विश्वजीत कुमार ने कहा कि आजादी आंदोलन की तर्ज पर पुनः AISF को संविधान बचाने के लिए लड़ाई तेज करनी होगी।
मौके पर मौजूद जेएनयू छात्र संघ के उपाध्यक्ष सारिका ने कहा कि पंगा हमलोगों ने नहीं उन्होंने जेएनयू से लिया था। जेएनयू से शुरू हुई लड़ाई बेगूसराय में पड़ाव लेगी और नए सिरे से पूरे देश में फैलेगी।
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्र शाहनवाज ने कहा कि वे लोग भ्रम में ना रहे जो खास वोट बैंक जेब में होने का दावा करते हैं। बेगूसराय की जनता ने तय कर लिया है। वोट किसको देना है।
जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र देवाशीष बोस ने कहा कि बेगूसराय की लड़ाई पूरे देश की लड़ाई है इसी कारण देश भर से लोग यहां आ रहे हैं।
मौके पर AISF के पूर्व राज्य अध्यक्ष एस एन आज़ाद,
जेएनयू की नेत्री सोनम गोयल सहित दर्जनों छात्र नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
कन्वेंशन की अध्यक्षता AISF के राज्य अध्यक्ष रंजीत पंडित एवं राज्य उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने संयुक्त तौर पर किया।
AISF नेता दीपक कुमार धीरज की गीतों से हॉल में बैठे छात्र रोमांचित हो उठे। आगत अतिथियों का स्वागत AISF के जिलाध्यक्ष सजग सिंह एवं जिला सचिव किशोर कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन शंभू देवा के द्वारा किया गया।