Sun. Jul 20th, 2025

बेगूसराय में युवा पत्रकार की गोली मार हत्या, पत्रकारों में रोष, अविलम्ब अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बखरी के परिहारा ओपी अंतर्गत सांखू गांव निवासी 25 वर्षीय पत्रकार सुभाष कुमार की शुक्रवार देर शाम गांव में ही अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।

खबरों के अनुसार बताया जाता है कि गांव में ही देर शाम लगभग आठ बजे सुभाष कुमार भोज खा कर परिजनों के साथ घर लौट रहे थे उसी बीच अपराधियों ने गोली मार दी।

अपराधियों द्वारा सुभाष कुमार के सिर में गोली मारी गई। गोली की आवाज़ सुनकर जबतक लोग कुछ समझ पाते अपराधियों ने सुभाष कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर भाग निकले। घटना के बाद आनन-फ़ानन में ग्रामीणों द्वारा गोली से घायल पत्रकार को बखरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। मगर वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने सुभाष कुमार को मृत घोषित कर दिया।

इस अप्रत्याशित घटना से सांखू और आसपास के लोग दहशत में हैं। परिहारा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दी।

ग्रामीणों के अनुसार घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। कुछ लोगों का कहना है पंचायत चुनाव या कोई अन्य कारण है यह जांच की विषय।

पत्रकार सुभाष कुमार की हत्या पर पत्रकारों ने हत्यारे का अविलंब गिरफ्तार करने की मांग पुलिस अधीक्षक से की एवं इस घटना की घोर निंदा की है।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed