Tue. Dec 30th, 2025

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा कुलपति को

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

एसबीएसएस कॉलेज के 52 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव का आगमन हुआ। जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्री ज्ञापन कुलपति को सौंपा।

ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि हमारा यह मांग है कि मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र हितों में शीघ्र सभी लंबित परीक्षा परिणाम जारी करें, ताकि छात्र छात्रा प्रतियोगिता परीक्षा के फार्म भरने से वंचित ना हो।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिगत कुमार ने कहा कि हमारा मांग है कि जिले के सभी कॉलेजों में स्थाई प्राचार्य की नियुक्ति तथा रिटायर अकाउंटेंट को अकाउंट के पद से हटाना का कार्य किया जाय ताकि महाविद्यालय सुचारू रूप से पारदर्शिता के साथ चल सके।

विभाग सहसंयोजक शिवम वत्स, नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार एवं नगर सह मंत्री आकाश कुमार ने कहा कि जिले के सभी महाविद्यालयों में पर्याप्त शैक्षणिक संसाधनों की व्यवस्था हो तथा सभी महाविद्यालय के छात्रावास को शीघ्र प्रारंभ किया जाए। इसके लिए विश्वविद्यालय को ठोस पहल करना होगा अन्यथा विद्यार्थी परिषद अनशन पर उतारू होगा।

नगर सह मंत्री कमल कश्यप एवं कुमार अमन ने कहा कि बेगूसराय जिला 18000 छात्र छात्राओं को स्नातक की डिग्री डिग्री देता है किंतु पीजी में नामांकन के लिए सीट नहीं है। इसलिए जिले के सभी महाविद्यालयों में पीजी की पढ़ाई प्रारंभ किया जाए।

मौके पर रोशन, अंशु, गौरव, गोलू सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed