बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
असीम शौर्य, पराक्रम, स्वाभिमान एवं त्याग के प्रतीक शूरवीर महान योद्धा वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जी की 482 वां जयंती गौरव सिंह राणा के नेतृत्व मे पनहांस चौक स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क परिसर मे मनाया गया । भारत माता की जय, महाराणा प्रताप अमर रहे के नारो से गूंज उठा पार्क परिसर।
इस अवसर पर बाईट कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के निदेशक संजय कुमार सिंह, बच्चो की पाठशाला के संयोजक रौशन कुमार, शिक्षाविद अमरेन्द्र कुमार सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के अभिषेक चौहान, करणी सेना के पियूष कुमार सिंह, ग्रामीण विरेन्द्र कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, बबलू सिंह, दुर्गा रजक, केशव कुमार, राजू कुमार, अंशु कुमार,गौतम कुमार, आशीष कुमार सिन्हा,गोलू कुमार सहित दर्जनो ग्रामीण मौजूद थे ।
सभी लोगो के द्वारा बारी बारी से महाराणा प्रताप के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण किया गया । इसके उपरांत आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए संजय कुमार सिंह ने कहा महाराणा प्रताप की जीवनी से हम सबों को बहुत कुछ सिखने को मिला है। इनकी विरता और उनके स्वाभिमान को इतिहास कभी भुला नहीं सकता है।
शिक्षक नेता ने कहा महाराणा प्रताप का जन्म अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक 9 मई, 1540 को हुआ था, लेकिन हिन्दू पंचांग विक्रम सम्वत् के अनुसार, उनकी जयंती हर साल ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। वे अपने युद्ध कौशल, राजनीतिज्ञ और अपने धर्म व देश की स्वतंत्रता के लिए सर्वस्व बलिदान करने को तत्पर रहने वाले महान सेनानी थे।
वहां मौजूद अभिषेक चौहान ने कहा की महाराणा प्रताप ने जंगल मे घूम घूमकर हरे घांस की रोटी खाना स्वीकार किया लेकिन मुगल बादशाह अकबर के सामने कभी घुटने नही टेके।
वहां मौजूद गौरव सिंह राणा ने कहा की शहर मे लगे अन्य महापुरूषों की प्रतिमा की तरह महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा लगाने की माँग नगर निगम से की।