Fri. Jul 18th, 2025

सम्मान समारोह आयोजित कर खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित, दिया गया प्रमाण पत्र

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बीते दिनों बेगूसराय जिला ताइक्वांडो संघ के द्वारा मार्शल आर्ट का बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता मे आईडियल ताइक्वांडो क्लब के पच्चीस ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने भाग लिया।

आईडियल ताइक्वांडो क्लब के मुख्य प्रशिक्षक मणिकांत ने बताया कि क्लब के भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए आदर्श कन्या उच्च विधालय, न्यू प्रोफेसर कॉलनी दिनकर नगर के प्रागंण मे सम्मान समारोह आयोजित कर खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथी के रुप मे विधालय के निदेशक सह प्राचार्य कमलेश कुमार ने कहा कि ताइक्वांडो मार्शल आर्ट सभी बच्चों को सीखने की आवश्यकता है। खासकर महिला एवं बालिकाओं को निश्चित रुप से सीखने की आवश्यकता है ताकि विपरित परिस्थिती मे ये अपनी सुरक्षा स्वंय कर सके। साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रागंण मे जो भी बच्चे ताइक्वांडो सीख रहे हैं विधालय प्रबंधन की ओर से खिलाड़ियों को आगे बढने मे सहयोग किया जाएगा।

बेल्ट ग्रेडिंग के यैलो बेल्ट मे

यश, मुस्कान, आयु कुमार, सृष्टि सिंह, प्रांजल प्रकाश, निभा मिश्रा, मारवा चौधरी, धन्य ओझा, श्रेया, खुशी कुमारी, अमन कुमार, विराट कुमार, प्रशांत कुमार, अरनव प्रकाश, ग्रीन बेल्ट नवनीत नमन, उन्नति राय, स्वाति कुमारी, अवनी राय, दिव्यांश द्विवेदी ।

ग्रीन वन बेल्ट तेजस कुमार शर्मा, ब्लू वन मे उमंग आजाद, रेड बेल्ट मे कुमारी सिद्धि,रेड वन बेल्ट जुली कुमारी, कुमारी संध्या, सुदर्शन कुमार इन सभी विजेता खिलाड़ियों को आगुंतक अतिथियों के द्वारा बेल्ट प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ ।

मौके पर मौजूद जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार, शिक्षक नागेश्वर कुमार, अरविंद कुमार ,अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सौरव कुमार आदि ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनॉए एवं बधाई दिये।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed