Fri. Jul 18th, 2025

सातवीं सीनियर रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने बेगूसराय की टीम, नवादा रवाना

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बिहार एवं नवादा जिला रग्बी फुटबॉल संघ के द्वारा दिनांक 24-25 अप्रैल को नवादा में आयोजित किए जा रहे सातवीं सीनियर रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए आज बेगूसराय टीम को नवादा के लिए रवाना किया गया।

बेगूसराय जिला रग्बी टीम को नवादा रवाना करते हुए क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री सह बेगूसराय रग्बी फुटबॉल संघ के जिला संयोजक रणधीर कुमार ने कहा कि बेगूसराय से 12 सदस्यों की टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही है, पिछले वर्ष आयोजित हुए प्रतियोगिता में बेगूसराय की टीम ने पहली बार भाग लेते हुए क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था। इस बार खिलाड़ियों से अपेक्षा है कि वह और बेहतर प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ेंगे।

वहीं जूनियर बालिका वर्ग में भी पिछली बार बेगूसराय के खिलाड़ी का चयन राज्य टीम में हुआ था, इस बार आशा है कि अपने बेहतर प्रदर्शन के आधार पर बेगूसराय के खिलाड़ी राज्य टीम में जगह बना पाएंगे।

बेगूसराय जिला रग्बी की सूची इस प्रकार है:

शुभम आनंद (कप्तान), सौरभ कुमार, राजू कुमार, आकाश कुमार, प्रिंस कुमार,(सभी बरौनी)
नीरज कुमार (खरहट), मनजीत कुमार, जितेंद्र कुमार (मटिहानी) शिवम कुमार (उप कप्तान) सुमित कुमार, मोहम्मद अरमान (पसपुरा) एवं रिशु कुमार (बेगूसराय)
टीम मैनेजर – सूरज कुमार

इस अवसर पर रग्बी के कोच रोशन कुमार, अमन कुमार, दीपक कुमार, राजकुमार, राजीव कुमार एवं अन्य लोग मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed