बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
जिला के मटिहानी विधानसभा स्थित शाम्हो प्रखंड के अकबरपुर बरारी पंचायत के वार्ड संख्या 09 में नल जल योजना की स्थिति बहुत खराब हैं। टँकी बनी, नल से पानी भी टपका, लेकिन कुछ ही महीनों में सारा का सारा सिस्टम हुआ फेल।
इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता सुमन कुमार ने बताया कि करीब 60 दिनों से पानी आना बंद है । नल जल के ठेकेदार इस पर ध्यान नहीं देता हैं। यहां की जनता पानी के मारे त्रस्त हैं। ऐसा लगता हैं कि यह भ्रष्टाचार का टंकी बनकर रह गया हैं।
वार्ड के लोग बताते हैं कि नल-जल की स्थिति यहाँ शुरू से ही खराब हैं, क्योकि पानी आने की कोई नियमित समय नही था, लेकिन पिछले दो महीने से पानी का आना पूरी तरह से बंद हैं।
पम्प के बाहर ताला नजर आता हैं, जिससे यह योजना सिर्फ दिखावा बन कर रह गया हैं। योजना के जेई मंडल जी से भी शिकायत की गई,लेकिन दुःख की बात हैं कि स्थिति जस की तस हैं। कोई भी जिम्मेदारी लेने वाला नहीं हैं। ऐसा लगता हैं कि यह सिर्फ लूट के लिए बना था।