Sat. Jul 19th, 2025

50 छात्राओं ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर एआईएसएफ की सदस्यता लेकर संविधान बचाने का लिया संकल्प

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

आज ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में छात्राओं द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया। अंबेडकर जयंती के मौके पर लगभग 50 से अधिक छात्राओं ने एआईएसएफ का सदस्यता ग्रहण कर इस देश के संविधान को बचाने का संकल्प लिया।

देश के संवैधानिक ढांचे के तहत संवैधानिक पद पर जाकर पद का दुरुपयोग करते हुए इस देश के संवैधानिक स्वतंत्रता लोकतांत्रिक अधिकार पर लगातार सत्ता में बैठे महकमें तार तार कर रहे हैं, और पूरे देश को सांप्रदायिकता की आग में झोंक कर देश के संविधान को खत्म करने की साजिश मोदी सरकार कर रही है। इसके खिलाफ पूरे देश भर के छात्र नौजवानों को एकत्रित होकर आज अंबेडकर जयंती के मौके पर संविधान को बचाने का संकल्प लेना होगा। उपर्युक्त बातें श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में छात्राओं द्वारा मनाए जा रहे हैं अंबेडकर जयंती के मौके पर छात्राओं को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा।

 

उन्होंने कहा की सिर्फ इस देश के संविधान और संवैधानिक अधिकार को जिस दिन देश के लोग समझ जाएंगे और अपने लोकतांत्रिक संवैधानिक अधिकार का उपयोग करने लगेंगे इस देश का शासन प्रशासन खुद ब खुद ठीक-ठाक हो जाएगा?। इसीलिए तमाम छात्र युवाओं से अपील है किस देश के संविधान को पढ़ें और अपने संवैधानिक अधिकार का उपयोग करें। इस देश को सांप्रदायिक आग से झुलसने से बचाया जा सकता है।

जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष कैसर रेहान ने कहा कि आज अंबेडकर जयंती के मौके पर अंबेडकर के संविधान को बचाने का संकल्प ही अंबेडकर जयंती मनाना सफल होगा। बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इस देश के तमाम वर्ग के लोगों की एकता की बात करते थे और आज उनके बनाए हुए संविधान और उनके विचारों के विपरीत देश के अंदर उनके अधिकारों पर हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंबेडकर जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी जी कहते हैं क्या अगर संविधान नहीं होता तो आज मैं देश का प्रधानमंत्री नहीं होता, और बेशर्म की तरह इस देश के संविधान के मौलिक अधिकार संवैधानिक ढांचा स्वतंत्रता के अधिकार को तार तार कर रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान एआईएसएफ के जिला संयुक्त सचिव विवेक कुमार ने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पिएगा वह दहाड़ मारेगा, जितना शिक्षित बनोगे उतना समाज के अंदर कुरीतियों और बुराइयों को मिटाओगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महजबीं खातून ने किया। कार्यक्रम के दौरान मथुरा नेत्री तैबा प्रवीण, ममता, निधि राय, सपना, माला, गुड़िया, कोमल, सलोनी, राखी, अंजलि, चांदनी, मनीषा, सपना सहित दर्जनों छात्राएं उपस्थित थी।

इससे पहले जी डी कॉलेज अध्यक्ष अनंत कुमार के नेतृत्व में जी डी कॉलेज एससी एसटी छात्रावास में अंबेडकर जयंती मनाया गया। इस दौरान एआईएसएफ के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय संयोजक किशोर कुमार ने कहा कि हमारा संगठन लगातार अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक और दबे कुचले लोगों के लिए लड़ाई लड़ने का काम किया है। आज बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बनाए हुए संविधान के ढांचे को बचाने का समय है। उस कार्यक्रम में एसबीएसएस कॉलेज अध्यक्ष बसंत कुमार, सुमित कुमार, मंतोष कुमार, मुकेश कुमार इत्यादि थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed