Mon. Dec 29th, 2025

पन्हास मध्य विद्यालय में बच्चों का दीक्षांत समारोह आयोजित

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

पन्हास मध्य विद्यालय में वर्ग 08 के बच्चों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे आये BEO प्रमोद कुमार सिंह ने उत्साहवर्धन के लिए बच्चों का प्रोत्साहन किया। वहीं गौरव सिंह राणा ने कहा कि इस विद्यालय को हाई स्कूल होना चाहिए। साथ ही छात्र छात्राओं को किसी प्रकार की समस्या हो उसको दूर करने का हमेशा प्रयास रहेगा।

वहां उपस्थित सभी लोगों ने उत्साहवर्धन करते हुए कहा की शिक्षा बहुत जरूरी है। इसके बिना जीवन अधूरा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापिका एव॔ ग्रामीणो के द्वारा इस सत्र मे अष्टम वर्ग पास किये हुए सभी छात्र छात्राओ को बारी बारी से विधालय परित्याग प्रमाणपत्र दिया गया ।

जिसमें सदर प्रखंड बेगूसराय के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार सिंह, युवा नेता गौरव सिंह राणा, दंत चिकित्सक डॉ राजीव कुमार, समाजसेवी सुनील कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, वीआईपी नेता समीर सिंह चौहान, मध्य विद्यालय पन्हास की प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी, शिक्षक राजेंद्र कुमार, कुमुद भूषण पाठक, मधुकर शर्मा, रुक्मिणी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, क्रांति कुमारी इत्यादि मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed