गढ़हरा, बेगूसराय, रविशंकर झा।।
पूर्व मध्य रेल अंतर्गत भारत स्काउट एंड गाईड जिला संघ गढ़हरा द्वारा संचालित विद्यालय बाल शिक्षा निकेतन स्काउट पार्क गढ़हरा का 44वीं वार्षिकोत्सव सोमवार की देर शाम धूमधाम से मनाया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सह जिला आयुक्त स्काउट डॉ पीके सिंह एवं मंडल सिग्नल एंड दूरसंचार इंजीनियर अमित मणि त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है, ये होनहार होकर कल देश का सेवा करेंगे। कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने कृति से मौजूद अतिथि एवं अभिभावकों का मन मोह लिया।
वहीं स्टेशन प्रबंधक रत्नेश कुमार ,सीनियर सेक्सन इंजीनियरिंग कार्य अविनाश कुमार एवं मुख्य स्वास्थ निरीक्षक रामनिरंजन सिंह ने संयुक्त रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले 110 छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया।
वहीं मौके पर उपस्थित अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद अनुप्रिया एवं निक्की कुमारी को बेस्ट टीचर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। संजय कुमार को स्काउट एंड गाइड के क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अनुप्रिया एवं स्वागत भाषण अशोक कुमार सिन्हा ने प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव जीवानंद मिश्र ने किया। मौके पर एफडी मुंडा, विपिन कुमार पांडे, शशि कांत, अंजना सिन्हा, सन्तोष कुमार,रमेश कुमार,मो महताब, रेणु सिंह, संजय कुमार, प्रांजल कुमार, नागमणि समेत अन्य लोग मौजूद थे।