Sun. Jul 20th, 2025

बिहार राज्य डाटा इंट्री, कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ जिला इकाई बेगूसराय ने आईटी मंत्री जीवेश कुमार का पुतला जलाया

बिहार राज्य डाटा इंट्री, कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ जिला इकाई बेगूसराय ने आईटी मंत्री जीवेश कुमार का पुतला जलाकर विरोध जताया।

पिछले दिनों विधानसभा सत्र में बेल्ट्रान के माध्यम से विभिन्न विभागों में कार्यरत डाटा इंट्री / कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्रामर व आईटी बॉय को लेकर आईटी मंत्री जीवेश कुमार के द्वारा इन्हें सरकारी कर्मी नहीं बताकर इनकी सेवाएँ बाहरी एजेंसी व बेल्ट्रान के बीच के करार के तहत ली जाने की बात कहने पर आज बेगूसराय के विभिन्न विभागों में कार्यरत डाटा इंट्री / कंप्यूटर ऑपरेटर , प्रोग्रामर व आईटी बॉय ने जमकर बवाल काटा व आईटी मंत्री जीवेश कुमार का पुतला फूंक उनके अनर्गल बयान का कड़ा विरोध दर्ज किया ।

जिला इकाई बेगूसराय के जिलाध्यक्ष अमित जायसवाल ने बताया कि पिछले 25 सालों से हज़ारों के तादाद में काम कर रहे डाटा इंट्री / कंप्यूटर ऑपरेटर , प्रोग्रामर व आईटी बॉय के प्रति सरकार व विभागीय मंत्री का ऐसा नज़रिया यह दर्शाता है कि येलोग किस प्रकार निरंकुश व हिटलर हैं । एक तरफ अन्य राज्य यथा पंजाब , दिल्ली इस तरह के कर्मियों की नौकरी पक्की कर रहें तो दूसरी तरफ बिहार में हरेक ओर से सिर्फ और सिर्फ शोषण किया जा रहा है ।

श्री जायसवाल ने बताया कि सरकार इस तरह से निरंकुश हो गयी है कि मानो हमलोग बंधुआ मजदूर हों , इतने साल से सरकार के विभाग में ही काम करने के बावजूद इस तरह का जवाब मिलता है । वहीं संघर्ष कोष के अध्यक्ष नीलेश झा ने सरकार व विभागीय मंत्री को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि हमलोगों के भविष्य से खिलवाड़ न करें वरना बेगूसराय समेत पूरा बिहार एक साथ हड़ताल पर चले जाएगा । एक तरह आप बात करते नौकरी की रोजगार की वहीं दूसरे तरफ अपने ही विभाग के कर्मियों को हीनभावना से देखना कहाँ तक जायज है ।

पिछले दिनों विधानसभा में डाटा इंट्री / कंप्यूटर ऑपरेटर , प्रोग्रामर , आईटी बॉय के सम्बंध में माननीय मंत्री के द्वारा अनर्गल बयानबाजी व नकारात्मक टिप्पणी से प्रदेश सहित बेगूसराय जिले के डाटा इंट्री / कंप्यूटर ऑपरेटर , प्रोग्रामर , आईटी बॉय की भावना आहत हुई है , पिछले 20 सालों से तन मन से अपना स्वर्णिम समय देकर नौकरी करने के बाद भी सरकार का यह नकारात्मक रवैया अब बर्दाश्त के बाहर है ।

महिला मोर्चा अध्यक्षा पिंकू कुमारी ने बताया कि हम महिलाएँ भी आखिर जाए कहाँ , इस तरह का व्यवहार व बयानबाजी के बाद आगे के भविष्य को लेकर हम सभी डाटा इंट्री / कंप्यूटर ऑपरेटर , प्रोग्रामर व आईटी बॉय चिंतित हैं , सरकार को चाहिए हमलोगों का वाजिब हक हमलोगों को दें ताकि हमलोग का भी भविष्य सुरक्षित हो।

मौके पर रवि भूषण, सुधांशु, राजन, शंभु, विकास, रणजीत, दिनेश, मनोज, अभिनव , पिंकू कुमारी , ब्यूटी , पंकज , संजीव , सर्वेश , गौतम झा, संजीव , संजीत , राजन , चंदन , राकेश सिन्हा , समेत अन्य मौजूद थे ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed