बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय में लोडेड देशी कट्टा एवं जिंदा गोली के साथ अपराधी अजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
खबरों के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ दिन पहले एक छात्रा का दुपट्टा खींचने की कोशिश कुछ अपराधिक तत्वों ने की थी। उक्त घटना नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत काली स्थान से मटिहानी रोड, हेमरा चौक के निकट संचालित कोचिंग संस्थान के पास घटित हुई थी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यहां टाइगर मोबाइल द्वारा सघन वाहन चेकिंग कराई जाने लगी।
इसी हेमरा चौक के पास रोशन अस्पताल के सामने एक व्यक्ति जो अवैध रूप से हथियार रखे हुए है गुप्त सूचना प्राप्त हुई । प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अजीत कुमार पे0 सुभाष यादव सा0 राजा जान वार्ड नंबर 2 थाना – मानसी, जिला- खगरिया, को एक लोडेड देशी कट्टा एवं पेंट के पैकेट से 02 गोली कुल 03 जिंदा गोली (0.315 बोर) के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की इस कार्रवाई से कोचिंग संस्थान के पास होने वाली बड़ी अप्रिय घटना को घटने से रोक दिया गया। अतः टीम में शामिल सदस्यों को पुलिस अधीक्षक के द्वारा अलग से पुरस्कृत किया जाएगा।