Sun. Jul 20th, 2025

बरौनी रिफाइनरी में नौ दिवसीय पुस्तक मेला “शब्द पर्व” का हुआ उदघाटन

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

भारत सरकार की राजभाषा नीति के अनुसार, बरौनी रिफ़ाइनरी कार्यालय के कामकाज में हिन्दी के प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), बरौनी के अधक्षीय कार्यालय होने के नाते नराकस, बरौनी के सदस्य कार्यालयों में भी हिन्दी के प्रगामी प्रयोग को सुनिश्चित करने, कार्यान्वयन को सुगम बनाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने, नगर स्थित सरकारी कार्यालयों में वार्षिक कार्यक्रम के सुचारु कार्यान्वयन और राजभाषा कार्यान्वयन में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए उत्तरदायी है।

राजभाषा कार्यान्वयन को बढ़ावा देने में विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ-साथ पुस्तकों का भी अहम योगदान रहता है।

इस आलोक में बरौनी रिफ़ाइनरी टाउनशिप स्थित कम्यूनिटी हॉल में 26 मार्च से 3 अप्रैल 2022 के दौरान एक पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस पुस्तक मेला से बरौनी रिफ़ाइनरी टाउनशिप के निवासी, नराकस, बरौनी के सदस्य कार्यालय और बेगूसराय निवासी भी लाभान्वित होंगे।

इस पुस्तक मेले में कई प्रसिद्ध प्रकाशनों ने भाग लिया है जिसमें, राज कमाल प्रकाशन, सस्ता साहित्य, वाणी प्रकाशन, इत्यादि शामिल हैं। मेले में कई दुर्लभ हिन्दी साहित्य की पुस्तकें उपलब्ध हैं जो बच्चे ही नहीं बल्कि व्यसकों को भी आकर्षक लगेंगे। यह पुस्तक मेला सभी के लिए सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुला रहेगा।

आज आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी ने इस नौ दिवसीय पुस्तक मेला “शब्द पर्व” का उदघाटन कर सभी पुस्तक प्रेमियों को समर्पित किया।

इस अवसर पर श्री तरुण कुमार बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डॉ प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (सामाग्री एवं संविदा), महाप्रबंधकगण तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थिति थे। पुस्तक मेले के दौरान कवि गोष्ठी, पुस्तक पर परिचर्चा, सेलफ़ी प्रतियोगिता और बच्चों का कविता पाठ भी आयोजित किया जाएगा।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed