बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
जिले में गुरुवार की रात बस एवं पुलिस गश्ती वाहन के टक्कर में एक पुलिसकर्मी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। हादसे में पांच पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं।
घटना एनएच-31 फोरलेन की है। जिला मुख्यालय स्थित अलका सिनेमा हॉल के समीप बस पुलिस गश्ती वाहन को ठोकर मारते हुए डिवाइडर से जा टकराई, जिसमें बस सवार कई यात्री भी चोटिल हुए हैं।
टाउन थानाध्यक्ष ने बताया कि देर रात करीब दो बजे नगर थाना की पुलिस बोलेरो वाहन से गस्ती कर अलका सिनेमा हॉल के पास खड़ी थी। उसी दरमियान बस ने बोलेरो गाड़ी को टक्कर मार दिया। बस पटना से सिलीगुड़ी जा रही थी। समीर ट्रैवल्स की यह बस बीआर11पीए- 7565 बोलेरो में पीछे से ठोकर मारते हुए डिवाइडर से जा टकराई।
इस घटना में पुलिस गश्ती की बोलेरो पर सवार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव निवासी होमगार्ड जवान दिगंबर कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नगर थाना के सब इंस्पेक्टर जियाउद्दीन खान, होमगार्ड जवान राम भजन सिंह, मकसूदन सिंह एवं चालक घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो में पीछे बैठा दिगंबर कुमार बस के नीचे चला गया।
टाउन थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया तथा सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है, जबकि घटना के बाद बस चालक भागने में सफल रहा।