Mon. Jul 21st, 2025

बेगूसराय :: झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों ने राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे लहराया परचम

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय मे विगत दिनों आयोजित 32वीं बिहार राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों की पाठशाला मे अध्यरतन बालिकाओं ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मे भाग ली थी । जिसमे बच्चों की पाठशाला की तन्नु कुमारी ने पटना, लखीसराय, खगड़िया, सिवान, नवादा तथा जमुई के फाइटर को हराकर गोल्ड मेडल जीतकर स्टेट टॉपर का खिताब अपने नाम की थी।  शीतल कुमारी, प्रिया कुमारी व पायल कुमारी ने कांस्य पदक हासिल की।

बच्चों की पाठशाला की ही बालिकाओं ने प्रथम बार पूर्वी चम्पारण मे कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय विधालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे हिस्सा ली, बालिकाओं ने इस प्रतियोगिता मे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो सिल्वर मेडल व एक ब्रांज़ मेडल प्राप्त की। जिसमें कुमकुम कुमारी और कीमती कुमारी ने सिल्वर मेडल तथा खुशी कुमारी ने ब्रांज़ मेडल जीतकर जिले का नाम रौशन किया।

इनकी इस शानदार उपलब्धि पर, बच्चों की पाठशाला परिवार एवं माया कौशल्या फांउडेशन के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह मे विजेता खिलाडियो तथा नि:स्वार्थ भाव से बच्चों को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण देने वाले कोच मणिकांत को सम्मानित किया गया। कल्याण केन्द्र कला संस्कृति सह मीडिया प्रभारी वागी़श आनंद, बच्चों की पाठशाला के संयोजक रौशन कुमार, जिला ताइक्वांडो संघ सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक रजनीकांत कुमार , अशोक कुमार विकास कुमार, रीता कुमारी, बिंदु कुमारी ने प्रमाण पत्र, मेडल, डायरी-पेन देकर खिलाड़ी एवं कोच मणिकांत को सम्मानित किया ।

कल्याण केन्द्र मीडिया प्रभारी वागी़श आनंद ने कहा कि कम संसाधन के बावजूद भी इन बालिकाओं ने अपने दृढ निश्चय से लक्ष्य को प्राप्त किया जो कि काबिले तारीफ है। साथ ही बच्चों की पाठशाला के संयोजक रौशन सर ने जिस तरह से बच्चों को पढाई के साथ खेल मे भी आगे बढा रहे हैं नि:संदेह एक संदेश है।

मौके पर उपस्थित जिला ताइक्वांडो संघ सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने कहा कि आगे होने वाले राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे भी तमाम सुविधाऐ, खिलाडियो को बेगूसराय जिला ताइक्वांडो संघ देती रहेगी।

सम्मान समारोह का संचालन बच्चो की पाठशाला के निदेशक रौशन कुमार व धन्यवाद ज्ञापन रजनीकांत कुमार ने किया।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed