बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय चक हमीद के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक गण ने प्रभात फेरी निकालकर बिहार दिवस के बारे में नारा लगाकर जनता को प्रभावित किया।
इस प्रभात फेरी में प्रभारी एमएन रहमानी, शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह, सलमा आगा, तरन्नुम नाज, सुरेश सिंह, तन्वी, गार्ड साहब, ग्रामीण भी प्रभात फेरी में भाग लेकर बिहार दिवस के बारे में नारा लगाते हुए स्कूल के प्रांगण में आकर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी एमएम रहमानी ने की।
इस अवसर पर पूर्व मुखिया अब्दुल हलीम ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा।
शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आज ही के दिन मुंगेर में एक उर्दू अखबार में बिहारी के नाम से पहला शब्द कहा गया था। 1942 वर्ष से पहले बिहारी की चर्चा चलाई थी।और आज 110वीं बिहार सथापना दिवस है और बिहार के लोग पूरे भारत में विश्व के कई देशों में बिहार का नाम रौशन करता रहा है।
आज हमारे बिहार के ही धरती पर अनेकों सपूतों ने पैदा लिया। जिसमें गौतम बुद्ध, अशोक ,चाणक्य ,कवि दिनकर,नाग अर्जुन,रामधारी सिंह दिनकर,भिखारी ठाकुर,बिहार के गौरव श्री कृष्ण सिंह,ऐसे अनेक सपूतों ने बिहार का नाम रौशन किया।
इस अवसर पर डॉ एम एन रहमानी ने कहा कि बिहार हमारी गौरव है। जिसको हम आगे बढ़ाते रहेंगे और बिहार का नाम केवल भारत मे ही नही बल्कि पूरी विश्व मे इसकी चर्चा की जाएगी।
इस अवसर पर शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने डॉक्टर एमएम रहमानी को स्कूल के अच्छे कार्य के लिए और प्रगतिशील बढ़ाने के लिए उनको सम्मानित किया।