बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन, पूर्वी चम्पारण के संयुक्त तत्वावधान में 15 से 17 मार्च 2022 तक पूर्वी चम्पारण जिले में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो (बालिक) अंडर-14, 17 तथा 19 मे बेगूसराय के बालिक वर्ग के ताइक्वांडो खिलीड़ियों ने टीम कोच मो. फुरकान, सौरभ कुमार, संध्या कुमारी व तकनिकी पदाघिकारी मणिकांत के कुशल मार्गदर्शन मे 4 स्वर्ण, 6 रजत तथा 7 कांस्य पदक जीतकर तीसरा स्थान प्राप्त की ।
इनके इस उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी निशांत कुमार ने कहा कि बालिका खिलाड़ियों ने भी ताइक्वांडो खेल बेहतर प्रदर्शन कर जिले का मान बढाया है साथ ही उन्होंने कहा अब खेल के क्षेत्र मे लड़कियॉ भी देश-प्रदेश का नाम रौशन कर रही है ।
जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रजनीश रंजन ने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले की लड़कियॉ ताइक्वांडो खेल मे अपना दबदबा कायम कर जिले का मान बढ़ाया है , भविष्य मे भी यहॉ कि लड़कियॉ निश्चित रुप से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे जिले का नाम रौशन करेंगी।
जिला ताइक्वांडो संघ सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने सभी पदक विजेता व प्रतिभागियों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनॉए दी ।
स्वर्ण पदक विजेता मे अंजलि कुमारी (विवेकानन्द पब्लिक स्कूल बलिया), आस्था कुमारी (बीआरडीएभी पब्लिक स्कूल), रागणी कुमारी (एसभीपी बालिका +2 बदलपुरा), अंजलि कुमारी (एसपीएनएस + 2 बारो), ने स्वर्ण पदक जीता ।
रजत पदक विजेता मे सृष्टि कुमारी(बीआरडीएभी पब्लिक स्कूल), कुमकुम कुमारी (आरकेजे +2 स्कूल बेगू.), ईशा कुमारी (पीएल कुनवर जी एचएस शोकहारा स्कूल), स्मिता कुमारी (आरएसएचएस एचएस स्कूल छोटी बलिया), किमती कुमारी (आरकेजे +2 स्कूल बेगू.), दीक्षा श्री ओ (संत जुडस विधालय बरौनी), ने रजत पदक जीता ।
कांस्य पदक विजेता मे मेघा कुमारी(जेके एनएस स्कूल बरौनी), सोनम कुमारी(विकास विधालय डुमरी बेगू.), अमृता कुमारी (यूएनएस स्कूल नयापुर ब्रहमपुर), पलक (डीएभी एचएफसी), खुशी कुमारी (विवेकानन्द नॉलेज पार्क स्कूल बरौनी), जूही कुमारी(यूएमयू अनुसूचित स्कूल फुलवड़िया), अंजलि कुमारी (आरएचएस स्कूल शोकहारा) ने कांस्य पदक जीता ।
ताइक्वांडो बालिका खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खेल संयोजक विश्वजित कुमार,खेल शिक्षक रणधीर कुमार,उपाध्यक्ष साइमन मूर्मू , मीडिया प्रभारी वागीश आनंद,कोषाध्यक्ष राधा स्वामी ,जिला कोच मणिकांत,संयुक्त सचिव अनिल कुमार तांती, बरौनी क्लब अधयक्ष संजय सिंह,जय शंकर चौधरी,मनोज कुमार स्वर्णकार, महेन्द्र कुमार, शिव कुमार,रुपेश कुमार,श्याम किशोर,श्याम कु. राज आदि ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी ।