बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय के निर्वाची पदाधिकारी 19 – बेगूसराय – सह – खगड़िया स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र सह – जिला पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि बिहार विधान परिषद् के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक निर्वाचन , 2022 अंतर्गत 19 – बेगूसराय – सह – खगड़िया अंतर्गत आज कुल 06 नए अभ्यर्थियों यथा मो . कलीमुद्दीन , निर्दलीय ; शिव नारायण सिंह , निर्दलीय ; राणा कुमार सिंह , निर्दलीय ; असर्फी प्रसाद मेहता , निर्दलीय ; शोभा देवी , निर्दलीय एवं राजीव कुमार , निर्दलीय ने अपना 01-01 सेट में नामांकन दाखिल किया।
जबकि रजनीश कुमार , भारतीय जनता पार्टी एवं राजीव कुमार , भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने आज पुनः 01-01 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस प्रकार , कुल 12 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया।
अभ्यर्थी का नाम
1. मो. कलीमुद्दीन, निर्दलीय
2. शिव नारायण सिंह, निर्दलीय
3. राणा कुमार सिंह, निर्दलीय
4. असर्फी प्रसाद मेहता, निर्दलीय
05. शोभा देवी, निर्दलीय
06. रजनीश कुमार, निर्दलीय
07. मोहम्मद जियाउल हक, निर्दलीय
08. मनोहर कुमार यादव, राष्ट्रीय जनता दल
09. गुड़ाकेश कुमार, निर्दलीय
10. राजीव कुमार, निर्दलीय
11. रजनीश कुमार, भारतीय जनता पार्टी
12. जय जय राम सहनी, निर्दलीय।
ज्ञात हो कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, अधिसूचना जारी करने की तिथि 9 मार्च 2022. नाम निर्देशन करने की अंतिम तिथि 16 मार्च 2022 , संवीक्षा की तिथि 17 मार्च 2022 , नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 21 मार्च 2022 , मतदान की तिथि 4 अप्रैल 2022 ( पूर्वा . 8 बजे से अप . 4 बजे तक ) एवं मतगणना की तिथि 7 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है ।
19 – बेगूसराय – सह – खगड़िया स्थानीय प्राधिकार निर्वाचक सूची में 5325 पंचायत प्रतिनिधि एवं पदेन सदस्य 14 हैं तथा मतदान केंद्रों की संख्या -25 बेगूसराय जिला अंतर्गत 18 मतदान केंद्र एवं खगड़िया जिला अंतर्गत 07 मतदान केंद्र ) है । सभी मतदान केंद्र संबंधित प्रखंड के भवनों में अवस्थित होगा ।