Sat. Jul 19th, 2025

30 सदस्यीय बेगूसराय कुश्ती टीम अपनी प्रतिभा दिखाने नवगछिया के लिए रवाना

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

आज सोमवार को के 30 सदस्य की टीम बालक/ बालिका कुश्ती खिलाड़ी राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए रवाना हुई।
मालूम हो कि जूनियर फ्री स्टाइल एवं ग्रीको रोमन बालक बालिका कुश्ती खिलाड़ियों की अंतिम पंजीयन तिथि 12 मार्च तक थीं जिसमें अधिक से अधिक संख्या में खिलाड़ियों ने पंजीयन कराएं।

 

14 से 16 मार्च तक भागलपुर जिला के नारायणपुर हॉट नवगछिया में राज्य स्तरीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित है, जिसमें भाग लेने हेतु बेगूसराय के 30 सदस्य की टीम रवाना हुई।

जिला कुश्ती संघ बेगूसराय के सचिव सह एन आई एस कोच श्री कुंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि बेगूसराय के खिलाड़ियों में 60 से 70 खिलाड़ी पंजीयन कराए थे। जिसमें 30 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया।

वैसे वंचित रहे खिलाड़ी जिनके उम्र अंडर-17से कम थे तथा 15 खिलाड़ी का ओवर एज थे, तथा पांच खिलाड़ी का आधार त्रुटि के कारण रद्द किया गया।
श्री कुंदन कुमार ठाकुर एन आई एस कोच सह सचिव जिला कुश्ती संघ ने बताया कि विभिन्न प्रखंडों के खिलाड़ी अपने अपने बजन ग्रुप , एवं फ्रीस्टाइल तथा ग्रीको रोमन में खिलाड़ी दांवपेच लगाकर पदक जीतने की कोशिश करेंगे ।राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बस्ती जिले के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिसमें बेगूसराय के बच्चे भाग लेंगे जो खिलाड़ी स्वर्ण पदक प्राप्त करने में सफल रहेंगे वे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

जिला कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष डॉक्टर रंजन चौधरी तथा सचिव श्री कुन्दन कुमार ठाकुर ने अंतिम चयन सूची जारी की।

जिसमें बालक वर्ग फ्रीस्टाइल एवं ग्रीको रोमन में सौरव कुमार, अनुराग कुमार ,निर्मल कुमार, हीरा कुमार यादव ,मोती कुमार यादव ,मोहम्मद प्यारे ,कृष्णकांत कुमार, लाभांश कुमार ,आशीष कुमार, राजा कुमार ,अंशु कुमार, मोहम्मद अरमान, गोलू कुमार, करण कुमार, श्याम कुमार, रामाधार कुमार, अभिषेक कुमार, गुलशन कुमार, सुशील कुमार, नंदन कुमार, कन्हैया कुमार, कारू पासवान, पुनीत राय, सिकंदर, रोशन, विशाल कुमार,मनीष

तथा बालिका वर्ग में मनीषा कुमारी, शालिनी वर्मा, टीम प्रभारी के रूप में जूही कुमारी तथा तकनीकी पदाधिकारी के रूप में श्री कुंदन कुमार ठाकुर एन आई एस कोच रवाना हुई।

कोषाध्यक्ष डॉक्टर रंजन चौधरी ने बताया कि बेगूसराय के खिलाड़ी पूर्व में भी कुश्ती के क्षेत्र में नाम रोशन कर चुके हैं एवं पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करते आ रहे हैं इतिहास दोहराने का काम बेगूसराय के खिलाड़ी करेंगे।
रवाना से पूर्व खिलाड़ी एवं तकनीकी पदाधिकारी को जीत की अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं दी ।

बधाई देने में बेगूसराय जिला कुश्ती संघ के मुख्य संरक्षक डॉ सुरेश प्रसाद , पूर्व मेयर श्री संजय सिंह ,उपाध्यक्ष डॉ विक्रांत भास्कर ,जिला सचिव श्री कुंदन कुमार ठाकुर,आई एम ए सचिव सह कोषाध्यक्ष श्री डॉक्टर रंजन चौधरी ,मेडिकल टीम के सुशील कुमार, मणिकांत ,नंदन ,बसंत शर्मा ,दीपक कुमार दीप, ब्रजभूषण नंदन ,सहित कन्हैया झा ,राम पुनीत, सुमित ,राहुल ,संदीप विजय पोदार, पंकज पंडित, इत्यादि ने बधाई दी ।
उपर्युक्त की जानकारी जिला कुश्ती संघ के सचिव श्री कुन्दन कुमार ठाकुरने दी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed