बेगूसराय ::-
बछवाडा़ ::~
दिन-प्रतिदिन तपती धूप और बढ़ती गर्मी के कारण जिला प्रशासन ने विद्यालयों का संचालन 1 अप्रैल से प्रातःकालीन करने का आदेश जारी किया है। बेगूसराय के जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार झा ने पत्रांक 303/19 जारी करते हुए, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रारंभिक विद्यालय प्रधान को आदेशित दिया है।
प्रातःकालीन प्रणाली के तहत विद्यालयों का संचालन प्रातः 06:30 से 11:30 का होगा।
यह व्यवस्था ग्रिष्मकालिन अवकाश होने के पुर्व तक प्रभावी रहेगा।
जिला प्रशासन इस प्रकार का कदम उठाने में इसलिए भी संवेदनशील है, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में अत्यधिक धूप एवं गर्मी पड़ रही है। इस कदम से बच्चे लू के कारण बीमार नही पड़ सकेंगे।