Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय एवं पटना की टीमें राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में तीनों आयु वर्ग के सेमीफाइनल में पहुँची

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

भोजपुर, नवादा, एकलव्य सेंटर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर एवं सीतामढ़ी ने भी जीते अपने मैच।

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन, बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में एमआरजेडी कॉलेज, विष्णुपुर, के मैदान में खेले जा रहे राज्यस्तरीय विद्यालय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के तीसरे दिन बेगूसराय एवं पटना की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।

प्रतियोगिता के तीसरे दिन अंडर 14 आयु वर्ग के मैच में खेले गए दूसरे चक्र के मैच में दरभंगा से सहरसा को, भोजपुर ने मधेपुरा को, गया से भागलपुर को, कटिहार ने एकलव्य सेंटर को, कैमूर ने अररिया को, नालंदा ने मुजफ्फरपुर को एवम नवादा ने पश्चिमी चंपारण को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।

अंडर-17 आयु वर्ग के दूसरे चक्र के मुकाबले में दरभंगा ने सहरसा को, मुजफ्फरपुर ने नालंदा को, गया ने भागलपुर को, पटना से सिवान को तथा नवादा ने पश्चिमी चंपारण को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

वही अंडर-19 आयु वर्ग के अंतर्गत खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भोजपुर ने मधेपुरा को, भागलपुर ने पूर्वी चंपारण को, वैशाली ने सहरसा को, गोपालगंज ने अररिया को, मुजफ्फरपुर ने नालंदा को, सारण ने पश्चिमी चंपारण को एवं पटना ने सिवान को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।

अंडर 14 आयु वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेगूसराय की खिलाड़ियों ने शानदार रेड एवं चेज का प्रदर्शन करते हुए दरभंगा टीम को 43- 18 अंकों से, भोजपुर में मधेपुरा को 31-23 अंकों से तथा एकलव्य सेंटर ने वैशाली को 32-15 अंक से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया।

अंडर-17 आयु वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेगूसराय ने दरभंगा को 43-18 अंको से, भोजपुर में मधेपुरा को 13-27 अंको से एवं एकलव्य सेंटर ने वैशाली को 32-15 अंकों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।

अंडर-19 आयु वर्ग के क्वार्टर फाइनल में भी बेगूसराय की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दरभंगा की टीम को 36-13 अंकों से, पूर्णिया ने भोजपुर को 60-45 अंकों से, मुजफ्फरपुर ने शेखपुरा को 36-26 अंकों से एवं सीतामढ़ी ने भागलपुर को 30-17 अंकों से खड़ा कर आगे स्थान पक्का किया।

इससे पहले आयोजन के तीसरे दिन मैच का उद्घाटन बेगूसराय के जाने-माने चिकित्सक द्वय डॉ संजीव कुमार एवं डॉ कुमार सावन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है,यह न केवल हमारे शरीर को फिट रखती है बल्कि वर्तमान में खेल को अच्छे कैरियर के रूप में भी देखा जाता है, परंतु सही प्रशिक्षण के बिना खेल में ऊँचाई पर पहुँच पाना आसान नहीं है हमारे देश में ख़ासकर यह देखा जाता है कि अधिकतर युवा खिलाड़ी बहुत कम ही कामयाब हो पाते है इसके पीछे यह तर्क होता है कि तकनीकी प्रशिक्षण का अभाव व आर्थिक स्थिति, इस दिशा में है सरकार एवं विभिन्न खेल संगठनों को खिलाड़ियों के हित में उनके कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहना होगा तभी नीचे से ऊपर तक खिलाड़ियों की पौध और श्रृंखला तैयार हो पाएगी।

मैच का संचालन बिहार राज खेल प्राधिकरण द्वारा प्रतिनियुक्त मैच रेफरी जय शंकर चौधरी श्याम नंदन सिंह उर्फ पन्नालाल पवन कुमार अभिमन्यु प्रताप सिंह पुष्कर शर्मा मनीष कुमार दुबे पंकज कश्यप रिंकू कुमारी ने किया जबकि खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर आगामी प्रशिक्षण हेतु चयनकर्ता के रूप में मौजूद कला संस्कृति एवं युवा विभाग के कार्यालय सहायक भावेश कुमार प्रो कबड्डी के रेफरी राणा रणजीत सिंह आनंद शंकर तिवारी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने का कार्य किए।

इस अवसर पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा पदाधिकारी श्री निशांत कुमार, जिला संयोजक विश्वजीत कुमार, क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री रणधीर कुमार, शारीरिक शिक्षक अरुणव पंकज, ब्रजेश कुमार,पंकज कुमार पंडित, दीपक कुमार, अशोक कुमार सिंह, रामबाबू सिंह, देवेंद्र सिंह, पल्लवी कुमारी, शालिनी कुमारी, कुमारी सुशीला,संदीप कुमार, गौरव भारद्वाज, कन्हैया भारद्वाज,सुधीर कुमार, चंद्रकिशोर कुमार, सचिन कुमार,अनिल कुमार सिंह, कार्यालय कर्मी अरविंद मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

राज्य बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के अंतिम दिन कल सुबह के सत्र में तीनों आयु वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले जबकि संध्या के सत्र में 4:00 बजे से तीनों उम्र वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, तत्पश्चात पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा उपरोक्त जानकारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा श्री निशांत कुमार ने दी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed