बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, पटना एवं सहरसा जिला प्रशासन के द्वारा 07-10 फरवरी तक आयोजित होनेवाले राज्यस्तरीय विद्यालय कबड्डी बालक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बेगूसराय से 36 सदस्यों के दल को आज उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा कार्यालय से रवाना किया गया।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा श्री निशांत कुमार ने कहा कि खेल जीवन का अंग बन गया है, कोरोना काल में मैदानों एवं खेलों की महत्ता और भी बढ़ गयी है। खेल शरीर को चुस्त रखने के साथ ही मन को भी स्वस्थ रखता है।
उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को अपने कैरियर के रूप में अपनाने की अपील की। उन्होंने खिलाड़ियों को जीत की अग्रिम सुभकामनाएँ दी।
टीम इस प्रकार से है:-
अंडर 14 (बालक):-
रोहन कुमार, रितेश कुमार, रोशन कुमार, गणेश कुमार,आदित्य कुमार, रौनक कुमार, सोनू कुमार, अभिराम भारद्वाज, प्रियांशु कुमार,श्रेयांश सुमन,मुन्ना कुमार, सुमित कुमार।
टीम प्रभारी:-अभिषेक कुमार
अंडर 17 (बालक):-
आदित्य राज, ज्योतिष कुमार, मनमोहन कुमार, अनुराग कुमार,राहुल कुमार,रिशु कुमार,अमन रंजन,विकी कुमार, रवि कुमार,अंकित कुमार,आदित्य कुमार, कौशल कुमार।
टीम प्रभारी:-शिवम कुमार
अंडर 19 (बालक):-
सौरभ कुमार, सोनल कुमार, कन्हैया कुमार,गुलशन कुमार, उत्तम कुमार, रिंकल कुमार, विशाल कुमार,चिराग कुमार,अमन कुमार,सुमित कुमार,अनिकेत कुमार, शिवम कुमार।
टीम प्रभारी:-राजू कुमार
इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी श्री निशांत कुमार, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, कबड्डी खेल के संयोजक अरविंद कुमार एवं बबिता कुमारी, शारीरिक शिक्षक रंधीर कुमार, अरुणव पंकज, कन्हैया भारद्वाज, मणिकांत, अशोक कुमार, कबड्डी संघ से पवन कुमार मौजूद थे।


