बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बरौनी रिफाइनरी में ऑफसाइट डिजास्टर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। वैधानिक आवश्यकतानुसार, रिफाइनरी और उसके आसपास के इलाके में होने वाली आपदा स्थिति को संभालने के लिए बरौनी रिफाइनरी और जिला प्रशासन की तैयारियों की जांच हेतु बरौनी रिफाइनरी द्वारा नियमित मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है।
इसके तहत, दिनांक 04 मार्च 2022 को बरौनी रिफाइनरी में वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के लिए ऑफ साइट डिजास्टर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। ऑफसाइट आपात का परिदृश्य रिफ़ाइनरी के क्रूड टैंक संख्या 238 का रूफ फ़ेल्यर और पूरे छत पर आग था। ड्रिल सुबह 11.35 बजे शुरू की गई। जब स्थिति नियंत्रित नहीं की जा सकी तो मेजर फायर सायरन को बजाया गया।
इसके बाद स्थिति में और अधिक वृद्धि पर आपदा परिदृश्य का आकलन करने के बाद एसआईसी (साइट इंसीडेंट कंट्रोलर) के परामर्श से सीआईसी (चीफ इंसिडेंट कंट्रोलर) द्वारा आपदा की घोषणा की गई। आपातकालीन आपदा प्रबंधन दल ईआरडीएमपी (आकस्मिक प्रतिक्रिया एवं आपदा प्रबंधन योजना) के अनुसार तुरंत हरकत में आ गया। कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी, श्री आर के झा के परामर्श के बाद ज़िला पदाधिकारी, बेगूसराय द्वारा ऑफसाइट आपदा घोषित की गई। बिना किसी जान-माल के नुकसान के आखिरकार स्थिति को नियंत्रण में लाया गया।
बरौनी रिफाइनरी की आपदा प्रबंधन टीम का नेतृत्व समग्र आपदा समन्वयक, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी द्वारा किया गया और इसमें मुख्य दुर्घटना नियंत्रक, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री ए के तिवारी और अन्य तात्कालिक आपदा प्रबंधन सदस्य, बीआर ईआरडीएमपी, सीआईएसएफ टीम, फायर एंड सेफ्टी क्रू आदि शामिल थे। उपरोक्त आपदा परिदृश्य को लगभग दोपहर 01.00 बजे नियंत्रित किया गया तथा स्थिति का आकलन करने के बाद ऑल क्लियर सायरन बजाया गया।
बरौनी रिफाइनरी की ओर से श्री झा के नेतृत्व में श्री सत्य प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री तरुण कुमार बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री एम ए चौधरी, महाप्रबंधक (तक. सेवा एवं एचएसई), श्री एच एन पाठक, उप महाप्रबंधक (अग्नि एवं सुरक्षा) और अन्य प्रबंधन के सदस्य, समन्वयक, सीआईएसएफ़ टीम, अग्नि एवं सुरक्षा क्रू आदि आपदा प्रबंधन में शामिल हुए। श्री निशांत कुमार, एसडीसी, बेगूसराय और श्री प्रकाश रंजन, अधिकारी एसडीएम कार्यालय ने मुख्य घटना समन्वयकों (सीआईसी) के साथ तालमेल बैठाते हुए पूरे ऑपरेशन का समन्वय किया। आपदा प्रबंधन में बरौनी रिफ़ाइनरी के म्यूचुअल ऐड पार्टनर एचयूआरएल और एनटीपीसी, बरौनी ने भी भाग लिया।
मॉक ड्रिल का डी-ब्रीफिंग सत्र ऑफिसर क्लब, बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप में कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफ़ाइनरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया और इसमें बरौनी रिफ़ाइनरी के वरिष्ठ अधिकारियों, ज़िला प्रशासन और आपदा प्रबंधन सदस्यों ने भाग लिया । इसके साथ ही बिहार अग्निशमन सेवा एवं बिहार होम गार्ड ने आपदा प्रबंधन में योगदान दिया। डी-ब्रीफिंग सत्र संवादपूर्ण था और बेहतर नियंत्रण के लिए सभी अनुभवों और कमियों पर विस्तार से चर्चा की गई ।