बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन, मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वावधान में 04 से 08 मार्च तक भागलपुर जिले में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय फुटबॉल (बालक) अंडर-14 की प्रतियोगिता एवं मुंगेर ज़िले में 05 से 09 मार्च तक फुटबॉल (बालक) अंडर-17 की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज बेगूसराय की टीम को उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा श्री निशांत कुमार के द्वारा जर्सी प्रदान कर रवाना किया गया।
बेगूसराय जिले के बालक 14 एवं 17 दोनों टीम का पहला मैच 5 मार्च को होगा।
इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती शर्मिला रॉय ने कहा कि फ़ुटबॉल के खेल से वर्तमान समय में दर्जनों खिलाड़ी सोहरत कमा रहे हैं। इसे और भी क्षेत्रीय स्तर पर बढ़ावा देने की जरूरत है ताकि और भी नए खिलाड़ी सामने आ सके। साथ ही उन्होंने सीनियर खिलाड़ियों को अपने से जूनियर खिलाड़ियों को खेल में जरूरी टिप्स तथा सहयोग देने की अपील की, ताकि उनका भी मनोबल ऊँचा हो सके।
इस अवसर पर जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक रणधीर कुमार, अरविंद कुमार, फुटबॉल संयोजक चिरंजीव ठाकुर, अरुणभ पंकज, कन्हैया भारद्वाज, वरीय फुटबॉल खिलाड़ी रौशन कुमार एवं कार्यालयकर्मी अरविंद मिश्रा तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी कर्मी आनंद कुमार मौजूद थे।
बेगूसराय जिले की टीम निम्न प्रकार से है:-
अंडर:-14 (बालक)
आदित्य कुमार, देवव्रत राज, मो अरमान,आदर्श प्रिय गौतम,शिवम कुमार,हरीश रंजन,प्रियांशू कुमार,अभय सरकार,अभिलाष कुमार,आनंद कुमार,गोपाल कुमार,सौरभ कुमार,शिवम कुमार,आदर्श चंद्रा,शिवम कुमार,मुकुंद कुमार,लक्ष्य कुमार,आयुष कुमार
टीम प्रभारी-
दीपक कुमार एवं विशाल कुमार
फुटबॉल बालक-17
छितिज प्रकाश, गुलिया सिंह डिग्गी, प्रियांशू कुमार, मानवेन्द्र कुमार, श्याम कुमार, आनंद कुमार, गोविन्द गोपाल,अंकित सरकार,सिद्धान्त चंद्रा,मो शाहनवाज,चिंकू कुमार,देवेश राज,प्रियांशू राज,सौरभ कुमार,दिलखुश कुमार,डब्लू कुमार,उगनदेव कुमार, मयंक पराशर
टीम प्रभारी- राहुल कुमार