Fri. Jul 18th, 2025

हवन कर यूक्रेन से भारतीय छात्र की सकुशल वापसी के लिए एबीवीपी ने किया प्रार्थना

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय इकाई के द्वारा यूक्रेन में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के सकुशल वापसी के लिए जीडी कॉलेज परिसर में हवन किया गया। जिसमें उनके सकुशल अपने घर पहुंचने की कामना की गई।

हवन में राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख कन्हैया कुमार ने कहा कि जिस प्रकार भारत सरकार भारतीय छात्रों की सकुशल वापसी के लिए कृत संकल्पित है इससे छात्र हितैषी होने का संकेत मिलता है। हम भारत सरकार से यह मांग करते हैं कि वह शीघ्र सभी भारतीय छात्रों को सकुशल वापस लाएं।

जिला संयोजक सोनू सरकार ने कहा कि विभिन्न विधाओं के शिक्षा ग्रहण कर रहे 5000 से अधिक छात्र छात्रा यूक्रेन में फंसे हुए थे। जिसमें 2000 छात्र छात्राओं को वापस लाया जा सका है शेष छात्र छात्राओं को भी सुरक्षित रूप से अपने घर पहुंचाए। इसके लिए विद्यार्थी परिषद हवन के माध्यम से ईश्वर से प्रार्थना किए हैं।

नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य राज ने कहा कि भारत कई दृष्टिकोण से समृद्ध जरूर है किंतु किसी न किसी कारण से ही इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र छात्रा अधिकांश संख्या में यूक्रेन में रह रहे हैं। जिन्हें युद्ध काल में स्वदेश वापसी के लिए भारत की सरकार बेहतर तरीके से कार्य कर रही है।

नगर सह मंत्री आकाश कुमार एवं कॉलेज इकाई अध्यक्ष कुमार अमन ने कहा कि जब इतनी बड़ी संख्या में छात्र छात्रा यूक्रेन में रह रहे हैं तो ऐसी स्थिति में हम छात्रों का भी दायित्व है कि हम उनके सकुशल वापसी की कामना करें एवं उनके परिवार के साथ इस विपत्ति की घड़ी में खड़ा रहे।

नगर सह मंत्री सोनाली कुमारी एवं जिला एस एफ डी प्रमुख अंशु कुमार ने कहा कि भारत सभी प्रकार के अंतरराष्ट्रीय समस्याओं से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहता है। हम अपने देश के युवाओं की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की मांग करें। ताकि भारत का मान विश्व स्तर पर बढ़े।

मौके पर नगर मीडिया सह प्रभारी वीरू कुमार, नावकोठी नगर मंत्री चंदन गुप्ता , सत्यम , अंकित ,विनीत ,नीतीश सहित कई कार्यकर्ता हवन किए।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed