Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय :: विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता हेतु बालक वर्ग के अंडर-14 टीम का किया गया चयन

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ 03 फरवरी से बक्सर में आयोजित राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में टीम लेगी भाग

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, पटना एवं जिला प्रशासन, बक्सर के तत्वावधान में दिनांक-3 से 6 मार्च तक बक्सर में आयोजित राज्यस्तरीय वॉलीबॉल (बालक ) प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज पन्हास मैदान में बेगूसराय वॉलीबॉल के अंडर 14 (बालक) टीम के 12 खिलाड़ियों का अंतिम रूप से चयन किया गया।

इस अवसर पर पूर्व जदयू समाज सुधार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गौरव राणा ने की विगत तीन-चार वर्षों में बेगूसराय खेल विभाग की शानदार उपलब्धि रही है जिसके माध्यम से जिले के सैकड़ों खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता तक का सफर तय किया है । विभाग के ईमानदार प्रयास एवं साफ नियत के कारण जिलास्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में हजारों की संख्या में खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। वॉलीबॉल के क्षेत्र में बेगूसराय को बिहार का मिक्का कहा जाता है इस खेल को अपनाकर कई विभागों में आज सैकड़ों खिलाड़ी देश एवं राज्य की सेवा कर रहे।

खेल समाज को जोड़ने का सबसे बड़ा माध्यम है युवाओं को ईमानदारी एवं अनुशासन की सिख खेल देती है।

शारीरिक शिक्षक रंधीर कुमार ने कहा कि पूर्व में गांधी स्टेडियम, बेगूसराय में आयोजित जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में वॉलीबॉल के 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया था। विभागीय नियमों के अनुसार आज चयनित खिलाड़ियों में से खेल के आधार पर अंतिम रूप से 12 खिलाड़ी चयनित किये गए।

इस अवसर पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने कहा कि बेगूसराय की चयनित वॉलीबॉल टीम 3 से 6 मार्च तक बक्सर में आयोजित राज्यस्तरीय वॉलीबॉल (बालक) प्रतियोगिता में भाग लेने 2 मार्च को रवाना होगी।

वॉलीबॉल के संयोजक रंजन कुमार ने कहा कि कल पन्हास मैदान में ही वॉलीबॉल (बालक) अंडर 17 एवं 19 के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

अंडर:- 14 बालक -(वॉलीबॉल) की टीम निम्नरूपेण है;- मोनू कुमार (कप्तान), जयदीप कुमार, आशीष कुमार, गोलू कुमार, अमन कुमार, आदर्श कुमार, नीतीश कुमार, आनंद राज, अभिषेक कुमार, गोविंद कुमार, राजा कुमार, एवं सत्यम कुमार
अतिरिक्त खिलाड़ी:- सत्यम कुमार एवं प्रिंस राज

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed