संदेश, भोजपुर, बबलू कुमार।।
सोन नदी में बालू खनन एवं 25 सूत्री मांग को लेकर 17वीं बार अनशन पर बैठे भारतीय क्रांतिवीर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण पासवान अपने समर्थकों के साथ आज पाँचवे दिन संदेश थाना प्रभारी दीपक झा के द्वारा जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया और भारतीय क्रांतिवीर पार्टी के जितने भी मांग था उन सभी मांगों पर जल्द से जल्द कवाई एवं विचार करने का आश्वासन दिया ।
इस दौरान प्रखंड के सभी समाज सेवी एवं भारतीय क्रांतिवीर पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । आपको बताते चलें कि भोजपुर जिले के संदेश, कोईलवर, सहार प्रखंड में सोन नदी में बालू माफियाओं के द्वारा 30 से 20 फीट गड्ढा करके बालू खनन कर रहे थे ।
जिससे सोन नदी मैं जगह-जगह गड्ढा होने से पर्यावरण के साथ-साथ सोन नदी में नहाने जा रहे लोगों आए दिन डूबने की खबर आ रही थी । जिसको लेकर भारतीय क्रांतिवीर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण पासवान एवं उनके समर्थकों के द्वारा संदेश प्रखंड मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन अनशन किया गया था।
साथ ही उमेश चौधरी अंचलाधिकारी संदेश के द्वारा दाखिल खारिज के नाम पर अवैध वसूली को लेकर एवं अंचलाधिकारी के द्वारा सरकार के निर्देश के बाद भी संदेश अंचलाधिकारी एक भी भूमि विवाद का फैसला सही तरीके नहीं करने को लेकर एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली के साथ-साथ सभी संदेश प्रखंड में फैले भ्रष्टाचार के विरुद्ध अनिश्चितकालीन अनशन का बैठे थे ।
आज भोजपुर जिले के वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी दीपक झा अनशन स्थल पर आकर बनशनकारी से बात करके हर संभव कार्रवाई एवं मांगे गए मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया और जूस पिलाकर अपने हाथों से उनका अनशन समाप्त कराया।