Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय :: गंगासागर एक्सप्रेस से 67 बोतल विदेशी शराब बरामद

 

गढ़हरा, बेगूसराय, रवि शंकर झा।।

पूर्व मध्य रेल अंतर्गत बरौनी रेलवे स्टेशन पर रविवार की अहले सुबह गंगासागर एक्सप्रेस से जीआरपी बरौनी ने विदेशी शराब बरामद किया है।

राजकीय रेल पुलिस बरौनी के सहायक अवर निरीक्षक जय राम के द्वारा साथ बलों के सहयोग से रविवार की सुबह बरौनी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-9 पर खड़ी गाड़ी संख्या 13185 सियालदह से जयनगर जाने वाली गंगासागर एक्सप्रेस में चेकिंग के क्रम में स्लीपर बोगी संख्या एस-9 से लगभग 32.875 लीटर की मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ।

जीआरपी थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि एस-9 बोगी के शौचालय के अंदर से लावारिस हालत में रखा हुआ 67 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।

उक्त संबंध में रेल थानाध्यक्ष ने कहा कि रेल थाना बरौनी में कांड संख्या-74/22 व धारा-30(क) बिहार मद्दय निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है ।

विदित हो कि शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे छापेमारी अभियान में रेल पुलिस को लगातार सफलता हाथ लग रही है। हर दिन किसी न किसी ट्रेन से नशीली पदार्थ की बरामदगी हो रही है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed