बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में बच्चों की पाठशाला में ताइक्वांडो मार्शल आर्ट का बेल्ट ग्रेडिंग आयोजन किया गया।
इस बेल्ट ग्रेडिंग की परीक्षा में कोच मणिकांत के प्रशिक्षण में बच्चो की पाठशाला की कुल 22 खिलाड़ियों ने
यैलो बेल्ट की परीक्षा मे स्वागता परिधी, अनुशका कुमारी, सोनम भारती, शुभम कुमार, अमन राज, रजनीकांत कुमार, उज्जवल कुमार
ग्रीन बेल्ट मे आयुष कुमार, शीतल कुमारी, ओम राज, अर्जित राज,
ग्रीन वन मे प्रिया कुमारी, पायल कुमारी, तनु कुमारी, क़ीमती कुमारी, सोनाली कुमारी, कुमकुम कुमारी, खुशी कुमारी, अन्नु कुमारी, राजू कुमार, अंशु कुमार तथा बादल कुमार ने भाग लेते हुए पंच, किक, सेल्फ डिफेंस, बेसिक इत्यादि में काफी सराहनीय प्रदर्शन किए।
पर्यवेक्षक के रुप मे जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव नन्दु कुमार ने कहा कि बच्चों की पाठशाला के खिलाड़ी काफी ऊर्जावान हैं। खासकर बालिकओं खिलाड़ी मे राष्ट्रीय स्पर्धा मे भाग लेने की क्षमता है ।
इस मौके पर पाठशाला के संरक्षक सह बाइट कम्पूयटर के निदेशक श्री संजय कुमार सिंह ने कहा की झुगी-झोपड़ी के जो भी बच्चे ताइक्वांडो का प्रशिक्षण ले रहे हैं उनको ताइक्वांडो खेल के क्षेत्र मे आगे बढाने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। साथ ही मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों ने ग्रेडिंग परीक्षा में काफी अच्छा प्रदर्शन किये हैं और भविष्य में किसी भी प्रकार की मदद के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे।
इस मौके पर जिला ताइक्वांडो कोच सह प्रशिक्षक बच्चों की पाठशाला के मणिकांत , बच्चों की पाठशाला के संयोजक रौशन कुमार ,जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव नन्दु कुमार,ताइक्वांडो खिलाड़ी सुदर्शन आदि मौजूद थे।