पटना :–:
आज बिहार इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी हुआ।
BSEB ने इंटर के तीनों संकाय आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स विषय का रिजल्ट जारी किया। इस बार की
परीक्षा में कुल 79.76 फीसदी छात्र सफल रहे।
इस बार कुल 13 लाख 15 हजार 883 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।
जिसमें 10 लाख 19 हजार 795 छात्र परीक्षा में सफल रहे।
रिजल्ट में इस बार साइंस में 81 फीसदी, आर्ट्स में 76.53 फीसदी और कॉमर्स में 93.02 फीसदी छात्र पास किए।
इंटरमीडियट सायंस परीक्षा में रोहिणी प्रकाश और पवन कुमार संयुक्त रूप से टॉपर हुए है।
दोनों छात्रों को इंटर सायंस में कुल 473 अंक प्राप्त हुए। रोहिणी नालंदा की रहने वाली और पवन कुमार अरवल के रहने वाले हैं।
इस बार परीक्षा में कुल 10 लाख 19 हजार 795 विद्यार्थी उतीर्ण हुए हैं।
साइंस में समस्तीपुर के सत्यजीत और चंपारण के शुभंकर बने दूसरे टॉपर,
दोनों छात्रों को इंटर साइंस में कुल 472 अंक मिले।
वहीं कटिहार के रहने वाले मो अहमद 471 अंकों के साथ थर्ड टॉपर रहे।
आर्ट्स की टॉपर रोहिणी रानी और मनीष कुमार
दोनों छात्र 463 अंक लाकर फर्स्ट टॉपर बने।
दूसरे टॉपर रहे विकास कुमार और महमूर ये
दोनों छात्र 460 अंक प्राप्त किए।
458 अंक के साथ हर्षिता कुमारी और
सिमुलतला विद्यालय के निशिकांत थर्ड टॉपर हुए।