बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ बेगूसराय को विश्वविद्यालय ना मिलना यहां के जनप्रतिनिधियों की विफलता : एबीवीपी
बेगूसराय की एक पुकार, दिनकर विश्वविद्यालय अबकी बार। पोस्टर का विमोचन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा बेगूसराय के जी डी कॉलेज में किया गया साथ ही बैठक करते हुए आगामी 28 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना जीडी कॉलेज प्रशासनिक भवन में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में बेगूसराय के जिला संयोजक सोनू सरकार ने कहा कि बेगूसराय सभी रूप से विश्वविद्यालय की अहर्ता रखता है। छात्र-छात्राओं की संख्या, महाविद्यालयों की संख्या, यहां रह रहे विभिन्न राज्यों के छात्रों की संख्या, विश्वविद्यालय से दूरी, छात्राओं की संख्या सभी बिंदुओं पर दिनकर विश्वविद्यालय बेगूसराय के लिए अनिवार्य है किंतु बेगूसराय के जनप्रतिनिधि इस मुद्दे पर भी एक मंच पर आने से कतराते हैं।
जिस कारण सरकार इस मांग को ठंडे बस्ते में डाल रखी है। जिसका शिकार यहां के छात्र छात्राओं को होना पड़ रहा है। अतः हम माननीय मुख्यमंत्री से यह मांग करते हैं कि बेगूसराय के छात्र छात्राओं के हितार्थ बेगूसराय को दिनकर विश्वविद्यालय की सौगात दें।
नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य राज ने कहा कि जीडी कॉलेज में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का जीर्णोद्धार, वर्ग कक्ष का निर्माण, सभी प्रयोगशाला के संचालन, सिंथेटिक ट्रेक का निर्माण, महाविद्यालय परिसर में चल रहे निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण करने एवं समय सीमा के अंदर पूरा करने, स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में त्रुटि सुधार करने एवं अन्य मूलभूत सुविधा बहाल करने को लेकर विद्यार्थी परिषद अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेगी। जिसमें बेगूसराय के तमाम छात्र छात्रा आमंत्रित हैं।
नगर सह मंत्री आकाश गौतम एवं नगर सह मंत्री शुभम कुमार ने कहा कि आज जिस तरीके से तमाम प्राइवेट डिग्री कॉलेज सभी नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए कई वर्षों से बड़सर एवं शासी निकाय के सचिव को पद दे रही है वह सरासर गलत है। इसका ही परिणाम है कि विगत दिनों बिहट कॉलेज में असामान्य स्थिति पैदा हुई। महाविद्यालय में राजनीति दल अपने राजनीति की आड़ में छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों का शोषण कर रही है। विद्यार्थी परिषद इसका कडी शब्दों में निंदा करती है एवं विश्वविद्यालय प्रशासन से यह मांग करती है कि ऐसे महाविद्यालय के प्रशासनिक व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त करें अन्यथा उन सभी महाविद्यालयों में विद्यार्थी परिषद आंदोलन करेगी।
नगर सह मंत्री शांतनु कुमार एवं जी डी कॉलेज इकाई अध्यक्ष कुमार अमन ने कहा कि विगत 1 महीने से महाविद्यालय विभिन्न परीक्षाओं के कारण लगभग बंद था। इस दौरान ऑनलाइन वर्ग संचालन के नाम पर खानापूर्ति की गई। साथ ही छात्र-छात्राओं के हितों की अनदेखी करते हुए उनके नामांकन का पैसा उस कार्य पर खर्च किया गया, जिसकी जरूरत पहले नहीं थी। मूल कार्य वर्ग कक्ष का निर्माण है जिस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा। कॉलेज मंत्री रोशन कुमार एवं प्रह्लाद कुमार ने कहा कि इतने बड़े महाविद्यालय में आज भी छात्र छात्राओं के लिए शौचालय नहीं है जिसका खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ता है।
सत्यम कुमार एवं अजीत कुमार ने कहा कि आज विज्ञान संकाय के कई विभाग प्रयोगशाला का संचालन नहीं कर रहे हैं जबकि उन्हें प्रयोगशाला का उपकरण उपलब्ध करवाया गया है। विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है कि प्रयोगशाला की सुविधा शीघ्र बहाल किया जाए।
आकाश गौतम एवं वीरू कुमार ने कहा कि आज भी छात्र छात्रा ई लाइब्रेरी की मांग कर रहे हैं किंतु प्राचार्य का ध्यान उन कार्यों में विशेष है जिसमें पैसे की आमदनी होती है। विद्यार्थी परिषद इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
मौके पर सुमन कुमार , शिवकुमार, राहुल कुमार ,कौशिक झा , कौशिकी कुमारी ,राजा कुमार , निशांत झा , विक्रम कुमार , शुभम कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।