बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बिहार रग्बी संघ के तत्वावधान में बिहिया, भोजपुर में दिनांक 19-20 फरवरी को आयोजित छठी बिहार सब जूनियर अंडर-14 रग्बी प्रतियोगिता में पहली बार बेगूसराय जिले से भाग लेते हुए टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया, जिसके आधार पर बेगूसराय की खिलाड़ी ईशा कुमारी का चयन बिहार रग्बी टीम के कोचिंग कैंप के लिए किया गया है।
इस अवसर पर बेगूसराय जिला रग्बी संघ के संयोजक सह क्रीड़ा भारती, बेगूसराय के जिला मंत्री रणधीर कुमार ने कहा कि बेगूसराय से पहली बार 22 सदस्यों का दल राज्यस्तरीय सबजूनियर रग्बी प्रतियोगिता में भेजा गया था जिसमें गरहरा गांव के मनोज कुमार एवं मीना देवी की पुत्री उत्क्रमित मध्य विद्यालय आशिकपुर के आठवीं वर्ग की छात्रा ईशा कुमारी का चयन बिहार रग्बी सबजूनियर टीम में हुआ है। बिहार टीम का कोचिंग कैंप 22 फरवरी से मोतिहारी में आयोजित किया जा रहा है जिसमें भाग लेने के लिए ईशा कुमारी मोतिहारी के लिए रवाना हुई। प्रशिक्षण के उपरांत बिहार टीम तेलंगाना के सिकंदराबाद में 5-6 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर रग्बी प्रतियोगिता में को भाग लेगी।
इस अवसर पर खेल विभाग, बेगूसराय में उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा श्री निशांत कुमार ने राज्य रग्बी टीम में चयनित ईशा कुमारी एवं कोच शालिनी कुमारी को सम्मानित करते हुए कहा कि पहली बार बेगूसराय से रग्बी खेलों की शुरुआत की गई और खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर राज्य टीम में अपना स्थान बनाया है, हमारा प्रयास होगा कि अगले सत्र में बेगूसराय जिले को रग्बी खेलों की सूची में शामिल किया जाए ताकि यहां के खिलाड़ी विद्यालय स्तर पर भी आयोजित रग्बी प्रतियोगिता में भाग ले सकें।
बेगूसराय की धरती खेलों के क्षेत्र में काफी उर्वर रही है,यहां के खिलाड़ी काफी मेहनती एवं जुझारू होते हैं जिसके कारण बेगूसराय जिला का प्रदर्शन विभिन्न खेलों में बेहतर रहा है।
इस अवसर पर बेगूसराय रग्बी टीम के कोच राकेश कुमार उर्फ गोलू डॉन, रौशन कुमार, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, कबड्डी संघ के जिला सचिव श्यामनंदन सिंह उर्फ पन्नालाल, एथलेटिक्स संघ के सचिव दीपक कुमार दीप, फुटबॉल के राष्ट्रीय रेफरी चिरंजीवी ठाकुर, सहित अन्य लोगों ने ईशा कुमारी के रग्बी खेल के राज्य टीम में चयनित होने पर बधाई प्रेषित की है।