Sat. Jul 19th, 2025

मटिहानी-शाम्हो गांव के बीच गंगा नदी पर नए पुल निर्माण परियोजना की अनुशंसा शाहपुर-बहदुरपुर-बलहपुर बिजुलिया उरैना के मध्य

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

मटिहानी-शाम्हो गांव के बीच गंगा नदी पर नए पुल निर्माण परियोजना के प्रस्तावित रेखांकन पर विचार – विमर्श हेतु आज समाहरणालय परिसर स्थित कारगिल विजय सभा भवन में बैठक आहूत की गई।

इस अवसर पर सर्वप्रथम एनएचएआई विशेषज्ञों द्वारा मटिहानी – शाम्हो गांव पुल निर्माण परियोजना से संबंधित प्रस्तावित तीन रेखांकन ( अलाइन्मेंट ) बिंदुओं जिसमें

1. इनियार – राहटपुर – सलहा अवगिल एवं मानिकपुर के मध्य 

2. शाहपुर – बहदुरपुर – बलहपुर बिजुलिया उरैना के मध्य

3. खातोपुर – मटिहानी – शाम्हो बसमतिया एवं सिंह चौक के मध्य। प्रस्तावीत निर्माण योजनाओं के तकनीकी पहलुओं जैसे पुल की संभावित लंबाई , पहुंच पथ , लिंक पथ , लागत , सामाजिक पर्यावरणीय प्रभावों , विस्थापन एवं भूमि अधिग्रहण आदि से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई ।

इस क्रम में एनएचएआई विशेषज्ञों द्वारा रेखांकन संबंधी दूसरे विकल्प को सबसे उपयुक्त मानते हुए अनुशंसा की गई ।

इस क्रम में श्री गिरिराज सिंह , माननीय सांसद , बेगूसराय – सह – केंद्रीय मंत्री , ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज मंत्रालय , भारत सरकार , श्री राकेश सिन्हा , माननीय सांसद , राज्यसभा , बेगूसराय , श्री सर्वेश कुमार , माननीय सदस्य , बिहार विधान परिषद् , दरभंगा स्नातक विधान परिषद् क्षेत्र , श्री राज कुमार सिंह , माननीय सदस्य , बिहार विधानसभा , मटिहानी विधानसभा क्षेत्र सहित बैठक में मौजूद अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि पुल का निर्माण सर्वोपरि है । इसके लिए तकनीकी तौर पर उपयुक्त , दूरगामी , न्यूनतम बाधा वाले तथा सुलभ रेखांकन ( अलाइन्मेंट ) वाले विकल्पों पर कार्य किए जाने की आवश्यकता है ताकि प्रस्तावित पुल से संबंधित कार्यों को अविलंब प्रारंभ किया जा सके ।

बैठक में श्री गिरिराज सिंह , माननीय सांसद , बेगूसराय – सह – केंद्रीय मंत्री , ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज मंत्रालय , भारत सरकार , श्री राकेश सिन्हा , माननीय सांसद , राज्यसभा , बेगूसराय , जिला पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा , श्री सर्वेश कुमार , माननीय सदस्य , बिहार विधान परिषद् , दरभंगा स्नातक विधान परिषद् क्षेत्र , श्री राज कुमार सिंह , माननीय सदस्य , बिहार विधानसभा , मटिहानी विधानसभा क्षेत्र , जिला – भू – अर्जन पदाधिकारी श्री संदीप कुमार , परियोजना निदेशक , एनएचएआई श्री प्रशांत कुमार सिन्हा सहित प्रखंड प्रमुख , बेगूसराय , मटिहानी एवं शाम्हो अकहा – कुरहा तथा अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed