Sat. Jul 19th, 2025

लोगों की बची जान :: बर्निंग ट्रेन होने से बाल-बाल बची रेलगाड़ी :: डीआरएम ने टीटीई को किया पुरस्कृत

समस्तीपुर ::–

विजय कुमार चौधरी :

दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर बर्निंग ट्रेन होने से बाल -बाल बची रक्सैल-हावड़ा एक्सप्रेस। टीटीई विजय कांत यादव को समस्तीपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग की अनुशंसा पर बुधवार को डीआरएम आरके जैन ने पुरस्कृत किया।

श्री यादव फिलहाल दरभंगा में पदस्थापित है। इस बाबत सीनियर डीसीएम विरेन्द्र कुमार ने बताया कि टीटीई की सुझबुझ से ट्रेन मे सफर कर रहे सैकड़ौ यात्रियों की जान को बचाया जा सका है। टीटीई की दिलेरी वह कर्त्तव्य पालन को देखते हुए उन्हे पुरस्कृत किया गया है।
विगत आठ मार्च को दरभंगा -समस्तीपुर रेलखंड के थलवार स्टेशन पर पर 13044 रक्सैल- हावड़ा एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन होने से बाल-बाल बची थी।

रात के 12.30 बजे दरभांग जंक्शन से जैसे ही ट्रेन खुली तो टिकट जांच के क्रम में टीटीई बोगी नंबर एस1और एस2 होते हुए जैसे ही एस 3 में प्रवेश किया तो एस4 बोगी से एस3 की ओर यात्रियों को भागते हुए देखा।
अफरातफरी को देखते हुए जब वह बोगी संख्या इआर 94229 के पास पहुंचे तो देखा की लोग आग-आग चिल्ला रहे थे। बाथरुम के पास डस्टबीन में आग लगी हुयी थी। इसके बाद यात्रियों से पानी का बोतल एकत्र कर टीटीई ने आग पर काबू पाया। साथ ही समय रहते इसकी सुचना कंट्रोल रूम को भेज दी। इस तरह ट्रेन को बर्निंग होने से रोका जा सका।
टीटीई की सूझबूझ से एक बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया। इसलिए कहा जाता है की जब कोई ऐसा घटना या दुर्घटना हो तो धैर्य से काम लेना चाहिए।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed