Fri. Jul 18th, 2025

सरकारी योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया आवेदन

 

शाम्हो अकहा कुरहा, बेगूसराय।।

प्रखंड में लागू की गई सरकारी योजनाओं में होने वाले भ्रष्टाचार को कम करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दे कर जांच की मांग की है।

जिले के शाम्हो अकहा कुरहा प्रखंड के समाजसेवी सुमन कुमार ने प्रखंड में लागू की गई सरकारी योजनाओं में होने वाले भ्रष्टाचार को कम करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी नौशाद आलम सिद्दीकी को आवेदन देकर उनसे अनुरोध किया है कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जारी योजनाओं में पारदर्शिता का होना आवश्यक है। जिससे प्रखंड के आम लोग भी यह जान सके उनके आसपास कितने प्रकार की योजनाएं चल रही है।

बता दें कि ठेकेदार सही तरीके से योजनाओं को पूरा नहीं कर पाते हैं जिससे समय-समय पर दुर्घटनाएं होती रहती है और कई बार तो योजनाएं कॉपी पर ही रह जाती है और आवंटित राशि निकाल ली जाती है।

इस तरह के धांधली को रोकने के लिए सरकारी स्तर पर दिशा निर्देश की जरूरत है। जिसे सही से लागू करवाना भी आवश्यक है।

इस पर श्री सिद्दीकी ने सुमन कुमार को आश्वासन दिया है कि वह क्रियान्वित होने वाली हर योजनाओं का विस्तृत विवरण बोर्ड लगाकर प्रकाशित करेंगे जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सकेगा।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed