Fri. Jul 18th, 2025

आजादी के अमृत महोत्सव :: सूर्यनमस्कार के समापन समारोह में शामिल हुए सैकड़ों युवा खिलाड़ी

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

भारत की आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर आयोजित किए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 करोड़ सूर्यनमस्कार अभियान का नगर में समापन क्रीड़ा भारती के द्वारा प्रशांत आभा विद्यालय, रतनपुर एवं विकास विद्यालय, डुमरी में किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में, छात्र, खिलाड़ी एवं युवा शामिल होकर सामूहिक रूप से सूर्यनमस्कार का अभ्यास किये।

इस अवसर पर प्रशांत आभा विद्यालय, रतनपुर के प्रांगण में कार्यक्रम का सुभारम्भ स्थानीय नगर पार्षद सह पूर्व मेयर संजय सिंह, संघ के जिला प्रचारक जितेश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, पतंजलि योगपीठ की जिला महिला संयोजिका उमा कुमारी, क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री रणधीर कुमार, नगर कार्यवाह अभिनव कुमार, विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार एवं कार्यक्रम के नगर संयोजक प्रभात कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर पूर्व मेयर संजय सिंह ने कहा कि भारत के द्वारा योग विश्व समुदाय को दिया गया एक अनुपम देन है,भागदौड़ की जिंदगी में जहाँ लोग अवसाद एवं तनाव का शिकार हो रहे हैं वहीं योग तन और मन को स्वस्थ रखने का सर्वोत्तम माध्यम है।

वैश्विक महामारी के समय में सूर्यनमस्कार, योग, प्राणायाम का महत्व और भी बढ़ गया है अगर इसे निरंतर प्रतिदिन जीवन का अंग बनाया जाय तो कभी बीमार नही पर सकते हैं।

जिला प्रचारक जितेश कुमार ने कहा कि योग सनातन धर्म की खोज है। जिसे प्राचीन समय से देश के ऋषि मुनियों ने संजो के रखा, वर्तमान समय मे बाबा रामदेव ने इसका प्रचार प्रसार कर घर घर तक पहुंचाया तथा देश के यसस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे विश्व पटल पर अंतरास्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दिलाई है। योग आसन, प्राणायाम, ध्यान एवं कर्म का समेकित रूप है। सूर्यनमस्कार सभी आसनों का राजा है।

जिसमें एक साथ 8 आसन किये जाते हैं। छात्र, युवा, बुजुर्ग, महिलाओं के लिए सूर्योदय के समय सूर्यनमस्कार का अभ्यास सर्वोत्तम स्वास्थ लाभ प्रदान करता है।

विकास विद्यालय, डुमरी में कार्यक्रम का समारोप करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा कि खेल के माध्यम से क्रीड़ा भारती देश में चरित्रवान राष्ट्रवादी उत्कृष्ट खिलाड़ियों का निर्माण कर रही है। जो आने वाले समय मे देश एवं समाज को एक दिशा प्रदान करेगी। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में खेल एवं खिलाड़ियों को उचित सम्मान मिला है। अब खेलों में भी कैरियर बन रहा है। इस सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में खेल एवं योग नियमित विषय के रूप में पढ़ाए जाने का मार्ग प्रसस्त किया है।

पतंजलि योगपीठ की जिला महिला संयोजिका उमा कुमारी ने कहा कि 75 करोड़ सूर्यनमस्कार कार्यक्रम अपने आप मे एक अद्भुत कार्यक्रम है।इस कार्यक्रम को पूरे देश मे समाज एवं परिवार के हर वर्गों का अकल्पनीय सहयोग प्राप्त हुआ है।

क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री सह कार्यक्रम के जिला संयोजक रंधीर कुमार ने कहा कि क्रीड़ा भारती के द्वारा 6 स्थलों पर सार्वजनिक रूप से 1 जनवरी से 7 जनवरी तक 75 करोड़ सूर्यनमस्कार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे थे जिसका समापन आज सूर्यसप्तमी के दिन किया गया है। जिले में इस कार्यक्रम को युवाओं, खिलाड़ियों के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया है। समापन समारोह में प्रशांत आभा विद्यालय के प्रांगण में जहां 68 लोगों ने 1156 सूर्यनमस्कार किये वहीं विकास विद्यालय के कार्यक्रम में मौजूद 40 लोगों के द्वारा 2000 सूर्यनमस्कार किये गए हैं। इस कार्यक्रम में सहभागी सभी लोगों के प्रति क्रीड़ा भारती परिवार कृतज्ञ
है।
कार्यक्रम का संचालन नगर कार्यवाह अभिनव कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय प्राचार्य मुकेश कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती के प्रखंड संयोजक रौशन कुमार, भामाशाह उपनगर के कार्यवाह राजकुमार, प्रवीण जी, अमित जी, शालिनी कुमारी मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed