भोजपुर, बबलू कुमार।।
भोजपुर जिले के कोईलवर प्रखंड के पचैना मुसहर टोला में आज रेडक्रॉस और नई आशा की ओर से एक संगोष्ठी हुई। इस अवसर पर डॉ निर्मल कुमार सिंह वाईस चेयरमैन रेडक्रॉस ने सफाई एवं शिक्षा के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे गरीबी मिटने के साथ समाज में स्वतः सम्मान हासिल हो जाता है। उन्होंने कहा कि आपके टोला में ‘नई आशा‘ द्वारा पचैना-150 दिन अभियान चलाया जा रहा है, जो काफी सराहनीय है। आपके विकास में पूरा सहयोग रहेगा।
डॉ भीम सिंह भवेश ने नई आशा द्वारा पचैना सहित पूरे जिले में सेतु केन्द्र के माध्यम से शिक्षा के प्रचार-प्रसार की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं आम जन के सहयोग से पांच माह में इस टोला के सर्वांगीण विकास का हर संभव प्रयास किया जाएका।
निखिल कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होने पर खुशी होती है। इस अवसर पर बच्चों को स्कूल बैग, किताब, कॉपी, पेंसिल, रबर एवं चाॅकलेट आदि वितरित किया गया। साथ ही बच्चो को बैठकर पढ़ने के लिए एक त्रिपाल एवं साफ-सफाई से रहने के लिए साबुन भी दिया।
इस अवसर पर प्रतिक पुष्प, धनजय सिंह, नीरज कुमार सिंह, धरमु राम, राजेश कुमार, रवि कुमार, दुर्गावती देवी एवं रंगीला मुसहर सहित काफी संख्या में लोग थे। अंत में डॉ निर्मल कुमार सिंह ने नई आशा के सभी सदस्यों उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार जताया।



