Fri. Jul 18th, 2025

सात दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेन्ट का आगाज, पहले दिन खेला गया 06 मैच 

गढ़हरा, बेगूसराय, रवि शंकर झा।।

पूर्व मध्य रेल गढ़हरा अंतर्गत गंगाब्रिज रेलवे कॉलोनी के मैदान में 01 से 07 फरवरी तक होने वाले सात दिवसीय स्व राकेश उर्फ लल्लन मेमोरियल व नागेश्वर पोद्दार बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन मंगलवार की शाम में किया गया। टूर्नामेन्ट का उद्घाटन मुख्य अतिथि के हाँथों से दीप प्रज्वलित एवं फीता काट कर किया गया।

उद्घाटन से पूर्व सर्वप्रथम स्व राकेश उर्फ लल्लन के तैल चित्र पर पुष्प चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ पीके सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, गौरब पाण्डे पुलिस उपाधीक्षक रेल, अमित कुमार मणि त्रिपाठी मंडल सिगनल दूरसंचार अभियन्ता, रविन्द्र यादव प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ, प्रतोष कुमार थाना प्रभारी गढ़हरा, शिवप्रसाद यादव मंडल अध्यक्ष रेलवे यूनियन, संजय सिंह कांग्रेस नेता, रामनिरंजन सिंह, उप मुख्यपार्षद धर्मेंद्र सिंह, अनवर-उल-हक उपस्थित थे।

मौके पर रेल डीएसपी गौरव पांडेय ने कहा स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। वहीं शाम 5 बजे से आयोजित टूर्नामेंट की शुरूआत की गई। टूर्नामेन्ट का पहला उद्घाटन मैच रेल डीएसपी गौरव पांडेय बनाम गढ़हरा थानाध्यक्ष व संजय सिंह के बीच खेला गया। उसके बाद पहला दिन मंगलवार की देर शाम में इस टूर्नामेन्ट में 6 मैच का आयोजन किया गया।

पहला मैच तेघड़ा टीम के खिलाड़ी मो. इरफान व मो. मुनव्वर बनाम गढ़हरा टीम के खिलाड़ी सौरव व सूर्यकांत के बीच खेला गया। जिसमें गढ़हरा की टीम दो सेट से बढ़त बनाते हुए 21-8 एवं 21-13 के अंतर से जीत को अपने नाम किये।

दूसरा मैच गढ़हरा टीम के खिलाड़ी प्रांजल व संतोष बनाम पपरौर टीम के खिलाड़ी मो. सिद्दिकी व मो. सादाब के बीच खेला गया । जिसमें गढ़हरा की टीम दो सेट से बढ़त बनाते हुए 21-10 व 21-13 के अंतर से जीत को अपने नाम किया।

तीसरा मैच मो. हमजा व मो. अमन बनाम बीहट की टीम सत्यम व शिवम के बीच खेला गया। जिसमें बीहट के टीम दो सेट में बढ़ोतरी में साथ 21-13 व 21-15 के अंतर से जीत को हासिल किए।

चौथा मैच बीहट के टीम आतिश व शिवम बनाम यूनियन ऑफिस गढ़हरा के टीम विष्णु व गौरव के बीच खेला गया। जिसमें बीहट के टीम दो सेट में बढोतरी के साथ 21-14 व 21-14 के अंतर से मैच को अपने पक्ष में कर लिया।

पाँचवा मैच किउल गढ़हरा के टीम सत्यम झा व सचिन झा बनाम बीहट के टीम सुमित व प्रतोष के बीच खेला गया। जिसमें किउल गढ़हरा के दो भाई रोमांच से भड़ी इस मैच के एक सेट में नुकसान होके दोनों सेट में बढ़ोतरी करते हुए 21-11 व 21-19 के अंतर से जीत को अपने नाम कर लिया।

वहीं छठा मैच बीहट के टीम आनंद व अभिषेक बनाम नूरपुर के टीम मो. अल्तमस व मो. नेहाल के बीच खेला गया। जिसमें नूरपुर के टीम 21-17 व 21-18 के अंतर से विजयी हुए।

इस मौके पर सभी अतिथियों को मोमेंटो से सम्मानित किया गया। मौके पर आयोजक मंडल मनोज कुमार सिंह, सुबोध पोद्दार,जीवनानंद मिश्र,गौत्तम कुमार,सुमन पाण्डेय, प्रशान्त पोद्दार, श्रेय, अविनव, सौम्या, निखिल, गौरव, एवं भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed