गढ़हरा, बेगूसराय, रवि शंकर झा।।
बरौनी प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय गढ़हरा के प्रांगण में रविवार को गढ़हरा दर्पण परिवार की ओर से साहित्यिक, सांस्कृतिक जागरूकता अभियान को लेकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती सादगी पूर्वक मनाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा ने किया। मंच का संचालन शिक्षक रंजीत कुमार सिंह ने किया।
मौके पर जनवादी लेखक संघ के प्रदेश सचिव कुमार विनिताभ ने कहा कि आज देश में अराजकता, भ्रष्टाचार, चापलूसी की भावना बढ़ रही है। इस दौर में आज भी नेताजी सुभाषचंद्र बोस के विचार प्रासांगिक हैं।
वहीं श्री वर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सेनानी कर्मयोगी, निःस्वार्थ देशभक्त, स्वाभिमानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती हमसब के लिए प्रेरणादायी है।
कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं में गायत्री कुमारी, हंसराज भारद्वाज, पीयूष कुमार, अभिमन्यु कुमार, संगीता कुमारी, नंदनी कुमारी ने नेताजी के जीवनी पर भाषण प्रस्तुत किया। सभी उपस्थित प्रतिभागियों को मुख्यअतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर स्काउट गाइड जिला संघ के सचिव जीवानंद मिश्र, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पंकज मिश्र, अधिवक्ता सुरेश चौधरी, अधिवक्ता अशोक कुमार ठाकुर, शिक्षक सत्येंद्र मिश्र, महंत राम जीवन दास आदि ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।