Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय :: श्रद्धांजलि संकल्प सह संघर्ष घोषणा सभा का आयोजन, 10 सूत्री मांगे रखी गई

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

सीटू एवं ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फैडरेशन से सम्बद्ध बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ के तत्वावधान में महान स्वाधीनता संग्राम नायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती दिवस के अवसर पर उनके स्मृति को आजादी और संविधान की विरासत की हिफाजत के नारों के साथ अमर शहीद कॉ भासो कुंवर शहादत दिवस श्रद्धांजलि संकल्प सभा स्थानीय कपस्या चौक स्थित सीटू जिला कार्यालय रणदिवे भवन में आयोजित किया गया।

संकल्प सह संघर्ष घोषणा सभा की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष अमरदीप कुमार सिंह एवं संचालन पंकज कुमार सिंह ने किया। सभा में सचिव पंकज कुमार सिंह ने दस सूत्री मांगों का प्रस्ताव रखा। जिसमें पथ परिवहन सुरक्षा विधेयक वापस लेने, श्रम संहिता कानून वापस लेने, अवैध बैरियर वसूली, ऑटो पड़ाव आदि मांगें प्रमुख थी ।

श्रद्धांजलि संकल्प सह संघर्ष घोषणा सभा को संबोधित करते हुए सीटू राज्य सचिव सह बेगूसराय जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह ने कहा जिन वसूलों और सपनों के साथ महान स्वाधीनता संग्राम नायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आजादी की जंग लड़ी और अपने अनमोल जीवन को कुर्बान कर दिया आज की मोदी नीतीश सरकार के द्वारा एक एक करके उन सपनों की हत्या की जा रही है, किसानों मजदूरों के सपनों के भारत को कम्पनी राज का गुलाम बनाया जा रहा है। मजदूरों किसानों के सम्मान पूर्वक जीवन जीने के अधिकार की लड़ाई लड़ते हुए अपनी शहादत देने वाले किसानों मजदूरों के प्रिय नेता अमर शहीद कॉ भासो कुंवर की स्मृति को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि ऑटो चालकों सहित सभी तबकों के गरीबों वंचितों के अधिकार संघर्ष को जारी रखना ही उनके स्मृति को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

सार्वजनिक बैंकों उपक्रमों एवं सेवा क्षेत्रों को भी कारपोरेट घरानों के हाथ बेचा जा रहा है। दुसरी तरफ चौक चौराहे रंगबाजी टैक्स वसूली कर्ता और अपराधियों की गिरफ्त में जकड़कर समानांतर कानून व्यवस्था के चंगुल में सिसक रहा है। हमें इन चुनौतियों का मुकाबला करने का संकल्प लेना होगा।

सभा का समापन करते हुए सीटू राज्य सचिव एवं संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति के संयोजक सुरेश प्रसाद सिंह ने जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार से बी पी हाई स्कूल के प्रांगण में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की आदम कद प्रतिमा स्थापित करने की मांग की। वहीं अमर शहीद कॉ भासो कुंवर को श्रद्धांजलि देते हुए किसानों मजदूरों के खिलाफ सरकार की जनविरोधी नीतियों को शिकस्त देकर उनके संघर्ष को आगे बढ़ाने की जरूरत है।


संकल्प सभा में 23-24 फरवरी के राष्ट्रव्यापी चक्का जाम हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान करते हुए सभा के समापन की घोषणा की गई।
सभा को मो खुर्शीद आलम,मो बरकत,मंटुन सिंह राजेश कुमार,छोटू कुमार,सनोज पंडित, अर्जुन पासवान मनोज पासवान मोहन सिंह, सीताराम कुंवर, श्रवण पाठक उर्फ बादल बबाली, निरंजन सिंह एवं राजीव कुमार आदि ऑटो चालक वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया और अवैध बैरियर वसूली पर रोक लगाने की मांग की।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed